अजगर को गले में डालकर खेलना पड़ गया महंगा, बन गया मौत का फंदा

कई बार कई लोग जानबूझ कर मुसीबत अपने गले लगा लेते हैं। ऐसा शगल कई बार मौत का भी कारण बन जाता है। ऐसा ही एक मामला झारखंड के जमशेदपुर में भी हुआ है। जमशेदपुर में एक सब्जी बेचने वाले के साथ ऐसा हुआ है, लोग जब तक माजरा समझ पाते तब तक उसकी जान चली गयी।

यह भयानक हादसा जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र में हीरा होटल के समीप बोड़ाम के रहनेवाले सब्जी विक्रेता के साथ हुआ है। वह झोले में अजगर लेकर आया और खेल-खेल में गले में उसे लपेटकर करतब दिखाने लगा। तभी अजगर ने उसकी गर्दन जकड़ ली। लोग इसे उसका तमाशा समझ रहे थे लेकिन अजगह की जकड़ से दम घुटने से उस 60 वर्षीय हेमंत सिंह की मौत हो गई। जब तक लोग माजा समझ पाते हेमंत का निर्जीव शरील जमीन पर गिर पड़ा। आनन-फानन में स्नेक कैचर को बुलाया गया, उसने अजगर को पकड़ा गया और वन विभाग को सूचना दी गयी। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस हेमंत के निर्जीव शरीर को एमजीएम अस्पताल ले गयी, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित भी कर दिया।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें:  BIG BREAKING: Ramdas Soren ने ली मंत्री पद की शपथ, Champai Soren के इस्तीफे के बाद बने हेमंत कैबिनेट के 12वें मंत्री

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *