आखिरकार जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद लापता हुआ विमान छह दिनों के बाद सोमवार की रात चांडिल डैम से निकाल लिया गया। एक चश्मदीद के बयान के बाद एनडीआरएफ की टीम विमान की तलाश करने चांडिल डैम में उतरी थी, लेकिन जब उसे कामयाबी नहीं मिली तब नेवी की टीम ने लापता विमान की तलाश शुरू की। नेवी की टीम ने करीब 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद विमान को निकालने में कामयाबी हासिल कर ही ली।
करीब 800 किलोग्राम वजनी इस विमान के मलबे को सड़क मार्ग से ट्रेलर पर लादकर सोनारी एयरपोर्ट ले जाया जाएगा, जहां उसको रखा जाएगा। वहां पर डीजीसीए की टीम विमान के हादसाग्रस्त होने की जांच करेगी। बता दें कि विमान तलाशी ऑपरेशन में एक दर्जन से अधिक नावों की मदद ली गयी और मोटर बोट लगाए गए। एनडीआरएफ के अलावा स्थानीय ग्रामीणों की मदद भी इसमें ली गयी। ऑपरेशन में करीब 16 सदस्यीय दल नेवी की टीम इसमें सक्रिय थी। जिला प्रशासन ने भी नेवी के अभियान में कड़ी मशक्कत की।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: ‘तीर-कमान’ को बाय-बाय! 30 अगस्त को चम्पाई सोरेन के हाथ में होगा ‘कमल’