समाचार प्लस
Breaking देश पटना फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर बिहार

Pinky’s letter to Tejashwi: “तेजस्वी जी… आप तो लव मैरिज कर लिए और हम अफेयर की उम्र में करेंट अफेयर पढ़ रहे…,” पिंकी ने बयां किया वैलेंटाइन का दर्द

image source : social media

Pinky’s letter to Tejashwi: पटना: बिहार में नौकरी की आस में बेरोजगार बैठे युवा अब उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर जमकर तंज कसने लगे हैं। वैलेंटाइन सप्ताह के शुरू होने के साथ ही बेरोजागरों ने तेजस्वी यादव पर व्यंग्य किया है। बेरोजगार पिंकी नाम की एक लड़की ने तेजस्वी यादव के नाम एक चिट्ठी लिखी है।(pinkis viral letter) इस चिट्ठी में बनारस वाला इश्क किताब के लेखक प्रभात बंधुल्या का भी जिक्र किया गया है।

कौन है पिंकी

दरअसल पटना की पिंकी कंपटीशन की तैयारी कर रही है। पिछले चार साल से नौकरी की आस में है। तेजस्वी यादव को चिट्ठी लिखकर पिंकी ने बताया कि वह एक प्रभात नाम के युवक से प्रेम करती है, जो एक लेखक है। हालांकि, पिंकी उसे प्रपोज नहीं कर पा रही है, क्योंकि वह पहले नौकरी करना चाहती है। डर इस बात का है कि कहीं वह नौकरी के इंतजार में बैठी न रह जाए और प्रेमी किसी और के साथ शादी न कर ले।

Pinky’s letter to Tejashwi
Pinky’s letter to Tejashwi

शादी में बेरोजगारी बनी रूकावट

सोशल मीडिया पर पिंकी का लेटर तेजी से वायरल हो रहा है।(Pinky’s letter to Tejashwi) इसमें वह लिखती है कि हम बहुत टेंशन में हैं। आप (Tejashwi Yadav) तो लव मैरेज कर लिए, लेकिन हमर मैरेज पर बेरोजगारी का अड़चन लगल है। हम चार साल से प्रभात बांधूल्य संग वन-साइडेड अफेयर में हैं। अफेयर के उम्र में करेंट अफेयर पढ़ रहे हैं। सोचे कि नौकरी लगेगा तो प्रपोज करेंगे, लेकिन नौकरी तो लगने से रहा।

ये भी पढ़ें : सड़क पर चलती कार बनी आग का गोला, ऐसे बची 5 लोगों की जान

 

Related posts

लोहरदगा और गुमला में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, दर्जनों घर गिरे

Manoj Singh

‘विधिक सेवाएं कार्यक्रम’ में 5000 लोगों को किया गया जागरूक, 700 लाभुकों के बीच परिसम्पत्तियों का वितरण

Pramod Kumar

Deoghar DC को नहीं हटाने के ल‍िए निर्वाचन आयोग से पुनर्विचार का आग्रह करेगी सरकार, आखिर क्यों बने हैं सरकार के चहेते?  

Manoj Singh