Pinky’s letter to Tejashwi: पटना: बिहार में नौकरी की आस में बेरोजगार बैठे युवा अब उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर जमकर तंज कसने लगे हैं। वैलेंटाइन सप्ताह के शुरू होने के साथ ही बेरोजागरों ने तेजस्वी यादव पर व्यंग्य किया है। बेरोजगार पिंकी नाम की एक लड़की ने तेजस्वी यादव के नाम एक चिट्ठी लिखी है।(pinkis viral letter) इस चिट्ठी में बनारस वाला इश्क किताब के लेखक प्रभात बंधुल्या का भी जिक्र किया गया है।
कौन है पिंकी
दरअसल पटना की पिंकी कंपटीशन की तैयारी कर रही है। पिछले चार साल से नौकरी की आस में है। तेजस्वी यादव को चिट्ठी लिखकर पिंकी ने बताया कि वह एक प्रभात नाम के युवक से प्रेम करती है, जो एक लेखक है। हालांकि, पिंकी उसे प्रपोज नहीं कर पा रही है, क्योंकि वह पहले नौकरी करना चाहती है। डर इस बात का है कि कहीं वह नौकरी के इंतजार में बैठी न रह जाए और प्रेमी किसी और के साथ शादी न कर ले।

शादी में बेरोजगारी बनी रूकावट
सोशल मीडिया पर पिंकी का लेटर तेजी से वायरल हो रहा है।(Pinky’s letter to Tejashwi) इसमें वह लिखती है कि हम बहुत टेंशन में हैं। आप (Tejashwi Yadav) तो लव मैरेज कर लिए, लेकिन हमर मैरेज पर बेरोजगारी का अड़चन लगल है। हम चार साल से प्रभात बांधूल्य संग वन-साइडेड अफेयर में हैं। अफेयर के उम्र में करेंट अफेयर पढ़ रहे हैं। सोचे कि नौकरी लगेगा तो प्रपोज करेंगे, लेकिन नौकरी तो लगने से रहा।
ये भी पढ़ें : सड़क पर चलती कार बनी आग का गोला, ऐसे बची 5 लोगों की जान