Petrol Diesel Price November 2023: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई फेरबदल देखने को नहीं मिला है. राष्ट्रीय तेल कंपनियों द्वारा हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतें अपडेट की जाती हैं. हालांकि, विभिन्न राज्यों के अलग-अलग शहरों में मामूली फेरबदल देखा जा रहा है. आज यानी 08 नवंबर 2023 के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और एक लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये पर ही टिका है.
बिहार में क्या है पेट्रोल-डीजल के रेट
बिहार में भी पेट्रोल और डीजल के रेट्स में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. आइए जानते हैं बिहार के अलग-अलग इलाकों में क्या है पेट्रोल और डीजल के रेट्स-
जिले में पेट्रोल की कीमत: मधुबनी-108.26 रुपये, भोजपुर-108.14 रुपये, गया-108.61 रुपये, मुजफ्फरपुर -107.98 रुपये, दरभंगा-107.62, समस्तीपुर-107.21 रुपये, भागलपुर-107.84, किशनगंज-109.90 रुपये, सिवान-108.62 रुपये, पूर्णिया-108.57 रुपये, वैशाली -107.96 रुपये.
जिले में डीजल का दाम: गया-95.31 रुपये, मुजफ्फरपुर-94.70 रुपये, सिवान-95.32 रुपये, किशनगंज- 96.50 रुपये, समस्तीपुर-93.99 रुपये, दरभंगा-94.37 रुपये, भागलपुर-94.57 रुपये, भोजपुर-94.88 रुपये, पूर्णिया- 95.26 रुपये, मधुबनी- 94.97 रुपये, वैशाली-94.68 रुपये.
SMS से ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव
बता दें कि राज्य सरकारें ईंधन की कीमतों पर अपने हिसाब से वैट (VAT) लगाती हैं, इसलिए अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम अलग-अलग होते हैं. आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा.
ये भी पढ़ें: Bihar में 34 फीसदी आबादी गरीबी रेखा से नीचे! नीतीश सरकार ने राज्य का या अपना रिपोर्ट कार्ड किया पेश?
Petrol Diesel Price November 2023