पलामू (Palamu): सदर एसडीएम (Sadar SDM) के पेशकार अशोक कुमार (peshkar Ashok Kumar) को एसीबी (ACB) की टीम ने घूस (Bribe) लेने के आरोप में रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. पेशकार पर जमीन के एक मामले में 30 हजार रुपये घूस लेने का आरोप है. गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम पेशकार (peshkar Ashok Kumar) को प्रमंडलीय कार्यालय ले गई. मेडिकल जांच के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा.
मुबारक हुसैन ने आवेदन देकर की थी शिकायत
जानकारी के मुताबिक मुबारक हुसैन ने आवेदन देकर शिकायत की थी कि एसडीएम कोर्ट में जमीन सम्बन्धी एक केस ख़ारिज हो गया था. पेशकार(peshkar) ने बुलाकर कहा कि अब हम लिखेंगे तो काम हो जायेगा। इसके लिए साहब को 25 हज़ार और मुझे 5 हज़ार देना होगा। मुबारक हुसैन ने कहा कि मैं बहुत गरीब आदमी हूं, इतना पैसा नहीं दे पाएंगे. लेकिन पेशकार अशोक कुमार नही माने और बोले कि ₹30000 तो देना ही पड़ेगा.
ये भी पढ़ें : Jharkhand BJPs CM face: झारखंड में सीएम के लिए सर्वश्रेष्ठ चेहरा कौन? भाजपा करा रही सर्वे