समाचार प्लस
Breaking अंतरराष्ट्रीय देश

Pervez Musharraf Fan of Dhoni’s Hairstyle: जब माही के हेयरस्टाइल के कायल हो गए थे Pervez Musharraf, दी थी बाल ना कटवाने की सलाह

image source : social media

Pervez Musharraf Fan of Dhoni’s Hairstyle: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ (Former President Pervez Musharraf_ का रविवार को निधन हो गया। वे 79 साल के थे। मुशर्रफ लंबे समय से अमाइलॉइडोसिस बीमारी से जूझ रहे थे। दुबई के अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा था। परवेज मुशर्रफ 20 जून 2001 से 18 अगस्त 2008 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहे। मई 2016 में पाकिस्‍तान की कोर्ट ने देशद्रोह के आरोपों का सामना कर रहे परवेज मुशर्रफ को भगोड़ा घोषित किया था। जिसके बाद वे दुबई चले गए थे।पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का रविवार को निधन हो गया। वे 79 साल के थे। मुशर्रफ लंबे समय से अमाइलॉइडोसिस बीमारी से जूझ रहे थे। दुबई के अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा था। परवेज मुशर्रफ 20 जून 2001 से 18 अगस्त 2008 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहे। मई 2016 में पाकिस्‍तान की कोर्ट ने देशद्रोह के आरोपों का सामना कर रहे परवेज मुशर्रफ को भगोड़ा घोषित किया था। जिसके बाद वे दुबई चले गए थे।

putins daughter, picture: socialmedia
putins daughter, picture: socialmedia

…जब धोनी के बालों को लेकर दी थी यह खास सलाह 

साल 2006 में जब भारतीय टीम सौरव गांगुली की कप्तानी में पकिस्तान दौरे पर गई थी तब परवेज़ मुशर्रफ ने महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) से उनकी बालों को लेकर कुछ ऐसा  कहा था वो आज भी लोगों को याद है। उस वक्त मुशर्रफ ने मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा था कि ‘मैंने मैदान में लगे कई प्लेकार्ड लगे हुए देखे जिसमे धोनी को हेयरकट की सलाह दी जा रही है, लेकिन मेरी राय है कि धोनी को  बाल नहीं कटवाना चाहिए’, इनमें आप काफी अच्छे दिखते हैं।”

image source : social media
image source : social media

गद्दाफी स्टेडियम में धोनी ने जीता था दिल

साल 2005-06 में भारत ने पाकिस्तान का दौरा किया था। वनडे सीरीज का तीसरा मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया, जिसमें पाकिस्तान ने 288 रन बनाए. इसके जवाब में धोनी ने 46 बॉल में 13 चौकों की मदद से नाबाद 72 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।

 ये भी पढ़ें : पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति Pervez Musharraf का निधन, दुबई के अस्पताल में ली अंतिम सांस

 

Related posts

एयरपोर्ट पर ही ये स्टार कपल करने लगा बेडरूम वाली हरकत, लोगों ने खूब दी गालियां

Manoj Singh

Ranchi Street Food: रांची में ठेला-खोमचा वालों को भी लेना होगा लाइसेंस, 15 फरवरी को समाहरणालय में लग रहा कैम्प

Pramod Kumar

सावन की अंतिम सोमवारी: कोरोना पर आस्था भारी, मंदिर बंद, पूजा चालू

Sumeet Roy