Chatra में अंकित हत्याकांड के विरोध में सड़क पर उतरे लोग, हत्यारों के अविलम्ब गिरफ्तारी की मांग को लेकर शहर की दुकानों को कराया बंद

chatra news

Chatra : अंकित हत्याकांड के विरोध में सड़क पर उतरे लोग, हत्यारों के अविलम्ब गिरफ्तारी की मांग को लेकर शहर की दुकानों को कराया बंद। शहर में तैनात किए गए अतिरिक्त सुरक्षा बल। आक्रोशित लोगों को समझा बूझाकर शांत कराने के प्रयास में जुटे अधिकारी।

रिम्स में ही पड़ा है मृतक अंकित का शव, पोस्टमार्टम के बाद लाया जाएगा चतरा। घटना को लेकर शहर में आक्रोश का माहौल। मामले को लेकर एसपी विकास पांडेय ने किया एसआईटी का गठन। एएसपी अभियान के नेतृत्व में गठित एसआईटी कर रही मामले की जांच।

चतरा से सूर्यकांत कमल की रिपोर्ट