Mansukh Mandaviya on COVID19: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने उन लोगों को सतर्क रहने को कहा जो पहले से किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित थे और COVID-19 के शिकार भी हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को अभी लम्बे समय तक सतर्क रहने की जरूरत है, साथ ही उन्हों कठिन परिश्रम वाले कामों से बच कर रहना होगा। मनसुख मांडविया रविवार को संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे, उसी दौरान उन्होंने कोरोना से पीड़ित हो चुके लोगों का सावधान किया।
अभी हाल में नवरात्रि के समय गुजरात से गरबा खेलते हुए कई लोगों की मौत की खबरें आयी थीं। सम्भव है कि वे पहले से किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे और उन्होंने कोरोना ने जकड़ लिया था। स्वस्थ होने के बाद भी शारीरिक और आन्तरिक रूप से वे अब भी पूरी तरह स्वस्थ नहीं हुए होंगे। गरबा खेलते हुए सम्भवतः इसी कारण से हार्ट अटैक आया हो। ऐसे बहुत से लोग होंगे जो कोरोना के शिकार हुए थे और पहले से अन्य बीमारियों से ग्रसित रहे हैं। ऐसे लोगों को अभी भी काफी सावधान रहने की जरूरत है। बता दें, कारोना काल में और उसके बाद भी बहुत-सी ऐसी मौतें हुई हैं जो अप्रत्याशित थी। जैसे- चलते चलते, कुछ काम करते, नाचते-गाते, बैठे-बिठाये अचानक हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गयी।
आईसीएमआर की रिपोर्ट का स्वास्थ्य मंत्री ने दिया हवाला
संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए मांडविया ने आईसीएमआर की रिपोर्ट का भी हवाला दिया। उन्होंने कहा कि इस विषय पर आईसीएमआर ने विस्तृत अध्ययन किया है। आईसीएमआर का निष्कर्ष यही है कि पूर्व में गंभीर रोगों से ग्रसित लोगों को, जो कोविड-19 के शिकार हुए, उन्हें ज्यादा परिश्रम नहीं करना चाहिए। कम से कम अभी एक-दो वर्षों तक कठिन परिश्रम और वर्कआउट जैसे श्रमसाध्य कार्यों से बचकर रहना चाहिए।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: World Cup: अब सेमीफाइनल की बहुत कुछ तस्वीर हो गयी साफ, एक टीम सेमीफाइनल में तो 6 टीमें बाहर होने के कगार पर
Mansukh Mandaviya on COVID19