पीसीबी ने सुधारी अपनी गलती, पाकिस्तान में शान से लहराने लगा तिरंगा

चैंपियंस ट्रॉफी में तिरंगा विवाद के बाद पाकिस्तान को आखिरकार अपनी गलती का एहसास हो गया। पाकिस्तान ने चैम्पियन्स ट्रॉफी शुरू होने से पहले कराची के नेशनल स्टेडियम में सभी प्रतिभागी देशों का झंडा तो लहरा दिया, लेकिन अपनी ‘नीयत’ दिखाते हुए उसने भारत का तिरंगा नहीं लगराया। जब उसकी इस हरकत पर चारों ओर से लताड़ लगने लगी तब वह घुटनों पर आ गया और आज जब पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का उद्घाटन मैच शुरू हुआ है, कराची स्टेडियम में तिरंगा शान से लहराने लगा है।

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी तो वैसे तो पाकिस्तान कर रहा है, लेकिन टीम इंडिया के  सभी मैच हाइब्रिड मॉडल दुबई में खेले जायेंगे। इसी को बहाना बनाते हुए पाकिस्तान ने कराची स्टेडियम से भारत के राष्ट्रीय ध्वज को गायब कर दिया। उसने यह दलील दी कि भारत चूंकि पाकिस्तान में आकर नहीं खेल रहा है, उसके तो सारे मैच दुबई में खेले जायेंगे, इसीलिए उसका झंडा स्टेडियम में नहीं लगाया गया है। लेकिन पाकिस्तान किसी और विवाद में पड़ने से बेहतर यही समझा कि कराची में भारत का झंडा लगा दिया जाये।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Champions Trophy शुरू, डिफेंडिंग चैम्पियन पाकिस्तान की इज्जत कैसे बचेगी, एक बड़ा सवाल!