समाचार प्लस
Breaking IPL 2023 खेल देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

PBKS vs MI: Punjab Kings ने रोमांचक मैच में MI को 13 रनों से हराया, आखिरी ओवर में अर्शदीप ने दो स्टंप तोड़े

PBKS vs MI

PBKS vs MI: IPL 2023 के 31वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 13 रन से हरा दिया है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 214 रन बनाए. हरप्रीत सिंह भाटिया ने 28 गेंदों में 41 रन और कप्तान सैम करन ने 29 गेंदों पर 55 रन की पारी खेली. जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 201 रन ही बना सकी. कैमरन ग्रीन ने 43 गेंदों में 67 रन, सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में 57 रन और कप्तान रोहित शर्मा ने 27 गेंदों में 44 रन की पारी खेली.

PBKS vs MI
PBKS vs MI

आखिरी ओवर में मुंबई को जीत के लिए 16 रन बनाने थे. मुंबई की ओर से क्रीज पर तिलक वर्मा और टिम डेविड मौजूद थे. गेंदबाजी अर्शदीप सिंह कर रहे थे. पहली गेंद पर टिम डेविड ने एक रन लिया. अगली गेंद पर तिलक वर्मा कोई रन नहीं बना सके. तीसरी गेंद पर अर्शदीप ने तिलक को क्लीन बोल्ड किया. तिलक तीन रन बना सके. अर्शदीप ने इस यॉर्कर गेंद पर मिडिल स्टंप बीच से तोड़ दिया. इसके बाद स्टंप बदला गया. चौथी गेंद पर अर्शदीप ने नेहल वढेरा को भी यॉर्कर फेंकी और फिर से मिडिल स्टंप बीच से तोड़ दिया. इसके बाद फिर से स्टंप बदला गया. नेहल खाता नहीं खोल सके. पांचवीं गेंद पर अर्शदीप ने कोई रन नहीं दिया. आखिरी गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने एक रन लिया. इस तरह अर्शदीप ने आखिरी ओवर में सिर्फ दो रन खर्च किए और दो महत्वपूर्ण विकेट लिए. पंजाब ने 13 रन से मैच अपने नाम किया.

ये भी पढ़ें – नाम-पता लिखे लेटर से पीएम मोदी को मिली आत्मघाती हमले की धमकी, जब पते पर पहुंची पुलिस…

Related posts

दीवानगी : हरियाणा से पैदल चलकर महेंद्र सिंह धोनी का जबरा फैन रांची पहुंच गया, कहा- सपने में बुलाया

Manoj Singh

Republic Day: क्या आप जानते हैं, पूरे संविधान को किसने किया था कलमबद्ध?

Pramod Kumar

झामुमो ने गवर्नर हाउस में लगाई RTI, चुनाव आयोग द्वारा भेजी गयी चिट्ठी की मांग की

Sumeet Roy