Pawan Singh Election: भोजपुरी स्टार Pawan Singh काराकाट से लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव, आसनसोल से BJP ने दुसरे को दिया टिकट

pawan singh, pawan singh loksabha, pawan singh loksabha election, loksabha election bihar, bihar loksabha election, पवन सिंह, पवन सिंह न्यूज़, पवन सिंह लोकसभा

 

Pawan Singh Election: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने इस साल लोकसभा चुनाव लड़ने का जो ऐलान किया था, उसे पूरा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. पवन सिंह ने बिहार से ही चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. उन्होंने अपने सोशल अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें पवन सिंह ने लिखा- माता गुरुतरा भूमेरू अर्थात माता इस भूमि से कहीं अधिक भारी होती हैं और मैंने अपनी मां से वादा किया था की मैं इस बार चुनाव लड़ूंगा. मैंने निश्चय किया है कि मैं 2024 का लोकसभा चुनाव काराकाट, बिहार से लड़ूंगा.

हालाकिं BJP की तरफ से इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. बता दें कि इससे पहले BJP ने पवन सिंह को आसनसोल से टिकट दिया था लेकिन पवन सिंह ने वहां से चुनाव लड़ने से मना कर दिया था. इसके साथ ही आज BJP ने लोकसभा को लेकर एक और लिस्ट जारी की है जिसमें आसनसोल से एस एस आहलुवालिया को टिकट दे दिया है.

इसे भी पढें: विधायक सरयू राय ने सार्वजनिक किया ढुल्लू महतो का ‘भ्रष्टाचार’! आप भी देखें

Pawan Singh Election