Pawan Singh Marriage: पवन सिंह ने चांदनी सिंह के साथ कर ली शादी! भोजपुरी एक्ट्रेस के PRO ने बताई सच्चाई

Pawan Singh Marriage

Pawan Singh Marriage: भोजपुरी सिनेमा के पॉवर स्टार पवन सिंह अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. एक्टर की पॉपुलैरिटी इतनी है कि उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. पवन अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरते हैं. खबर आ रही है कि ज्योति सिंह के रहते हुए उन्होंने चर्चित अभिनेत्री चांदनी सिंह संग तीसरी शादी कर ली है. इन अफवाहों के बीच चांदनी सिंह के पीआरओ शशिकांत सिंह और रंजन सिन्हा ने इस मामले पर रिएक्ट किया और इसे पूरी तरह बेबुनियाद और झूठा बताया.

शशिकांत सिंह और रंजन सिन्हा ने कहा, “पवन सिंह और चांदनी की शादी की खबर पूरी तरह से गलत है. चांदनी का पूरा ध्यान इस वक्त सिर्फ अपने करियर पर है. वह अच्छे अच्छे प्रोजेक्ट्स में बिजी है. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि पवन सिंह का ज्योति सिंह से तलाक का मामला अभी कोर्ट में चल रहा है. ऐसे में इस तरह की अफवाहें फैलाना न सिर्फ गलत है बल्कि दूसरे को अन्कम्फर्टबल करने वाली बात है.

चांदनी सिंह और पवन सिंह के अफेयर की रूमर्स तक उड़ी, जब एक्ट्रेस भोजपुरी स्टार के जन्मदिन में पहुंची थी. उनके हाथों में मेहंदी लगी हुई थी. उन्हें पार्टी में पवन के परिवार के साथ एंजॉय करते हुए देखा गया था. हालांकि अब पीआरओ ने साफ कर दिया है कि जब वह शादी करेंगी या उनका कोई बॉयफ्रेंड होगा, तब वह जरूर इसे ऑफिशियल करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि शादी के रूमर्स बस दोनों स्टार्स को बदनाम करने के लिए किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: ये एक एक्टर का उत्पीड़न… पंजाब में फिल्म ‘इमरजेंसी’ के विरोध पर भड़कीं Kangana Ranaut