Deoghar Raid: देवघर के संत फ्रांसिस स्कूल (Francis school) के समीप एक अपार्टमेंट मे पटना निगरानी विभाग (patna vigilance department) की टीम ने छापेमारी की। यह छापेमारी बिहार किशनगंज में तैनात सब इंस्पेक्टर विकास कुमार के फ्लैट में की गई। आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में यह छापेमारी हुई। निगरानी विभाग के डीएसपी संजय जायसवाल ने बताया की इस छापेमारी में कई चल अचल सम्पत्ति के दस्तावेज, बैंक पासबुक, और सोने हीरे के जेवरात मिले है।
इसे भी पढें: रूह कंपा देगी 32 हजार लड़कियों की दर्दनाक कहानी, लव जिहाद में फंसाकर बनाया ISIS आतंकी