समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड देश पटना फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राँची

Patna-Ranchi Vande Bharat Express Trial Run: वंदे भारत एक्सप्रेस का 11 जून को होगा ट्रायल रन, छह घंटे में पटना से रांची पहुंचेगी ट्रेन

Patna-Ranchi Vande Bharat Express

Patna-Ranchi Vande Bharat Express: झारखंड की राजधानी रांची से बिहार की राजधानी पटना को जोड़ने वाली वंदे भारत ट्रेन ट्रायल रन के लिए तैयार है. यह ट्रेन महज छह घंटे में पटना से रांची पहुंच जाएगी. इसके ट्रायल रन का शिड्यूल भी जारी हो गया है.

पटना से 11 जून को सुबह 6.55 बजे ट्रायल रन (Patna-Ranchi Vande Bharat Express) शुरू होगा. यह ट्रेन सुबह 8.20 बजे गया पहुंचेगी. बरकाकाना पहुंचने का टाइम 11.30 रहेगा. दोपहर 1 बजे यह ट्रेन रांची रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. इस दौरान जहानाबाद स्टेशन, कोडरमा, हजारीबाग और मेसरा में भी ट्रेन रूकेगी. अभी तक की प्लानिंग के मुताबिक गया में 10 मिनट और बरकाकाना में 5 मिनट ट्रेन रूकेगी.

11 जून को ही रांची रेलवे स्टेशन से 14.20 बजे ( 2 बजकर 20 मिनट) वंदे भारत ट्रेन पटना के लिए रवाना होगी. टाटीसिल्वे में बिना रूके 3.30 बजे बरकाकाना पहुंचेगी. (Patna -ranchi Vande Bharat Express) इसके बाद शाम 7 बजे गया और फिर 20.25 बजे (शाम 8 बजकर 25 मिनट) पटना पहुंचेगी. इस दौरान ट्रेन को मेसरा, हजारीबाग, कोडरमा और जहानाबाद में प्रस्तावित स्टॉपेज पर रोका जाएगा.

Patna -Ranchi Vande Bharat Express trial को लेकर पूर्व मध्य रेलवे के सीपीटीएम ने दानापुर, मुगलसराय और धनबाद डिवीजन के सीनियर डिविजनल ऑपरेशंस मैनेजर को पत्र जारी कर व्यवस्ता सुनिश्चित करने को कहा गया है. पत्र के मुताबिक दानापुर के एक ट्रैफिक इंसपेक्टर को पटना से गया तक फुट प्लेटिंग और मिनट टू मिनट टाइम रिकॉर्डिंग करने को कहा गया है. जबकि धनबाद डिवीजन को गया से रांची जाने और लौटने के दौरान फुट प्लेटिंग और मिनट टू मिनट टाइम रिकॉर्डिंग करना है.

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार

ये भी पढ़ें :”लूटा है पहले भी – आगे भी लूटेंगे – झारखंड में सल्तनत है मेरी हम क्यों झुकेंगे?” बाबूलाल मरांडी का हेमंत सरकार पर तंज

 

Related posts

पति-पत्नी और 6 साल के बेटे की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Manoj Singh

Corona वैक्सीन की 11 डोज लेने वाले बुजुर्ग को पड़ गए लेने के देने, अब मुसीबत में घिरे

Manoj Singh

Miss Asia north America 2023: बोकारो की समृद्धि पर देश को नाज, US में सिर पर सजा ‘Miss Asia north America 2023’ का ताज

Pramod Kumar