Km Cosmic Foundation पटना : अध्यात्म और विज्ञान पर कार्य करने वाली संस्था K M COSMIC फॉउंडेशन
द्वारा आयोजित संस्था ने जय जगरनाथ रसोई कार्यक्रम के माध्यम से श्री श्री निशा देवी मंदिर/ट्रस्ट के आचार्य नवीन रंजन पाठक, ट्रस्टी मुन्ना कुमार, पंकज कुमार, अमन आयुष तथा अन्य सभी के सहयोग से मंदिर प्रांगण में कन्या पूजन सह आमजनों के बीच प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया गया।
जरूरतमंदों को भोजन कराया जाता है
K M COSMIC फॉउंडेशन से बातचीत के दौरान संस्था के निदेशक मधुसूदन पाठक और ज्योति श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि फाउंडेशन के द्वारा चारों नवरात्र और कई आयोजन वर्षों से होता चला आ रहा है, जिसमें गरीब/जरूरतमंद लोगो को भोजन कराया जाता है। हर जरूरतमंद को भोजन/भजन के साथ हर एक मानवीय सामाजिक सुबिधा के साथ जीवन को गति प्रदान करना संस्था का मुख्य लक्ष्य है। संस्था के अध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ने कहा की यह कार्यक्रम अनवरत चलता रहेगा।
ये भी पढ़ें : Bihar Politics: ‘मर जाऊंगा, लेकिन BJP के साथ नहीं जाऊंगा,’ – Nitish Kumar का बड़ा बयान
ये भी पढ़ें – Jharkhand: मुख्यमंत्री ने किया जमशेदपुर-कोलकाता के बीच हवाई सेवा का शुभारंभ
Km Cosmic Foundation पटना