Patna Firing News: चेन स्नैचिंग (chain snatching) के दौरान पटना में अपराधियों ने एक साथ चार लोगों को गोली मारी है. शास्त्रीनगर थाना इलाके के ऊर्जा स्टेडियम के पास एक महिला से चेन स्नैचिंग के दौरान यह घटना बीती रात तकरीबन 1 बजे घटी. इस घटना में हॉस्टल संचालिका समेत चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि हॉस्टल संचालिका समेत चार लोग स्कूटी पर सवार होकर घर लौट रहे थे. उनके ऊर्जा स्टेडियम के पास पहुंचते ही तीन अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और हॉस्टल संचालिका से चेन छीनने का प्रयास करने लगे. अपराधियों की इस हरकत देख साथ में चल रहे लोगों ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया.
इस पर तीनों बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. (Patna Firing) फायरिंग में हॉस्टल संचालिका समेत चार लोगों को गोली लग गई. सभी घायलों को आनन-फानन में आईजीआईएमएस ले जाया गया, जहां देर रात सभी का ऑपरेशन किया गया. पुलिस ने अफराधियों की तलाश शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि हॉस्टल संचालिका समेत चार लोग स्कूटी और बुलेट पर सवार होकर घर लौट रहे थे. अभी वह ऊर्जा स्टेडियम के पास पहुंचे थे, तभी घात लगाए बैठे तीन अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और हॉस्टल संचालिका से चेन मांगने लगे. हॉस्टल संचालिका चेन भी दे रही थी, लेकिन तभी उसके साथ मौजूद लोगों ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें : Jharkhand Cabinet की बैठक आज, बैठक में लिए जाएंगे कई महत्वपूर्ण निर्णय
Patna Firing News