न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
बुधवार से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है। शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के बाहर संवाददाताओं को सम्बोधित किया और बार-बार संसद सत्र के स्थगित होने पर चिंता जतायी। उन्होंने कहा कि ऐसा होने से युवा सांसदों को सबसे ज्यादा नुकसान होता है। वे युवा सांसद जिनके पास सीखने का अवसर होता है, सदन के नहीं चल पाने की वजह से वे कुछ सीख नहीं पाते हैं। फिर भी पीएम मोदी ने कहा कि पहली बार संसद में आये युवा सांसदों से अपील की कि वे ज्यादा से ज्यादा चर्चाओं में भाग लें। उन्होंने कहा कि कइयों से मैं मिलता हूं तो उनमें से युवा सांसद कहते हैं कि सदन नहीं चल पाने की वजह से वह बहुत कुछ नहीं सीख पाते हैं। इस वजह से मैं अपील करता हूं कि सदन को चलने दें। पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी दलों से संसद सत्र को प्रोडक्टिव बनाने की अपील की।
पीएम मोदी ने इस बार शीतकालीन सत्र महत्वपूर्ण बताया, क्योंकि जिस समय यह संसद सत्र चल रहा है भारत को जी20 की अध्यक्षता कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि आज जिस प्रकार से भारत से अपेक्षाएं बढ़ी हैं और जिस प्रकार से भारत वैश्विक मंच पर अपनी भागीदारी बढ़ाती जा रही है, ऐसे समय में जी20 की मेज़बानी भारत को मिलना एक बहुत बड़ा अवसर है।
यह भी पढ़ें: Jharkhand: बिजली संकट पर CM हेमंत हुए सचेत, हर हाल में बिजली कटौती पर रोक लगाने का दिया निर्देश