Paris Olympic: तीरंदाजी से भारत करेगा अभियान की आज शुरुआत, मेडल जीतने की संभावना अपार

भारतीय टीम  पेरिस ओलंपिक में अपने अभियान की मजबूर शुरुआत शनिवार को तीरंदाजी से करेगी। तीरंदाजी के क्वालीफायर राउंड में पुरुष और महिला टीमों ने बेहतरीन शुरुआत कर मेडल जीतने की सम्भावना पहले ही जगा चुकी हैं। इस राउंड में भारतीय पुरुषों की टीम महिला टीम से बेहतर रही। दोनों टीमों ने शीर्ष चार में रहकर क्वार्टर फाइनल में सीधे प्रवेश किया है। पुरुष टीम शीर्ष तीन में रही, जो उसके पदक जीतने की उम्मीदें के  बढ़ा रही हैं। क्वालीफायर राउंड में धीरज बोम्मारादिवारा के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पुरुष तीरंदाजी टीम ने 2013 अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया। भारत के जहां तक अगले मुकाबले की बात है तो वह शीर्ष आठ चरण में तुर्की और कोलंबिया के बीच खेले जाने वाले मैच विजेता से भिड़ेगा। यह मैच भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता खोल देगी। अगर धीरज बोम्मारादिवारा, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव की तिकड़ी सेमीफाइनल में पहुंचती है, तो उनका मुकाबला इटली, कजाकिस्तान या फ्रांस से होगा। यह मुकाबला भारत के अंतिम दो यानी फाइनल राउंड में पहुंचने की सम्भावना को बढ़ा रही है। पुरुष तीरंदाजी की बात हो या फिर महिला तीरंदाजी की, ऐतिहासिक रूप से, दक्षिण कोरियाई टीम को इस खेल में सबसे मजबूत माना जाता है। तो देखा जा रहा है कि इस बार, भारतीय टीम फाइनल से पहले दक्षिण कोरिया का सामना करने से बच रही है। पुरुषों की भारतीय टीम की अपेक्षा भारतीय महिला तीरंदाज टीम के मुकाबले थोड़े कड़े होने वाले हैं। भारतीय महिला टीम रैंकिंग राउंड में चौथे नम्बर पर रही है। रैंकिंग राउंड में भारत की स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी का निराशाजनक प्रदर्शन भारत के लिए चिंताजनक है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Paris Olympics की रंगारंग शुरुआत, भारतीय एथलीट आज करेंगे मेडल के अभियान का आगाज