रॉकेट लॉन्चर का वार भी झेल जायेगी पप्पू यादव की नई बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर कार, किसने की गिफ्ट?

Pappu Yadav Bullet Proof Car: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव लॉरेंस गैंग की ओर से मिली धमकी को देखते हुए अब उनके एक दोस्त ने उनकी सुरक्षा के लिए उन्हें एक ऐसी गाड़ी गिफ्ट में दी है जिसपर गोलियों का असर नहीं होता है. इस बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर की खासियत यह है कि इस पर रॉकेट लॉन्चर के वार का भी असर नहीं होता है.

लैंड क्रूजर में यात्रा करते नजर आ रहे हैं पप्पू यादव

इस कार में 500 राउंड फायरिंग और रॉकेट लॉन्चर भी झेलने की क्षमता है. यह लैंड क्रूजर पप्पू यादव के पूर्णिया स्थित अर्जुन भवन कार्यालय में सोमवार 25 नवंबर की देर रात पहुंची. मंगलवार 26 नवंबर से अब पप्पू यादव इसी लैंड क्रूजर में अपनी यात्रा करते नजर आ रहे हैं. इस बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर में बैठने के बाद पप्पू यादव ने कहा कि भले सरकार उनकी सुरक्षा पर ध्यान न दे, लेकिन उनके दोस्त और पूरे बिहार और देश मेरी सुरक्षा के लिए खड़े हैं. पप्पू यादव के मुताबिक जो लैंड क्रूजर गाड़ी उन्हें गिफ्ट में मिली है उसे रॉकेट लॉन्चर भी उड़ा नहीं सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस गाड़ी में लीड और पॉलीकार्बोरेटेड से तैयार किए गए बुलेट प्रूफ बैलेस्टिक ग्लास का इस्तेमाल किया जाता है. इस ग्लास की खास बात यह है कि इस गाड़ी में 500 राउंड गोलियां झेलने की क्षमता है.

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

 ये भी पढ़ें :झारखंड कैडर के IPS एमएस भाटिया को डीजी रैंक में प्रोफार्मा प्रोन्नति