CM हेमंत सोरेन को पप्पू यादव ने पत्र लिख मांगी Z+ की सुरक्षा, कहा ना केंद्र सुरक्षा दे रही, ना बिहार सरकार

बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव पप्पू यादव अपने लिए लगातार  Z+ सिक्योरिटी की मांग कर रहे हैं। अब उन्होंने (Pappu Yadav) झारखंड सरकार से लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकियों को लेकर  जेड प्लस की सुरक्षा मांगी है। इसे लेकर उन्होंने CM हेमंत सोरेन को पत्र भी लिखा है।

पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने अपने पत्र में कहा है कि राजनीतिक कारणों की वजह से उन्हें ना तो केंद्र और ना ही बिहार सरकार सुरक्षा मुहैया करा रही है, जिस कारण वह अपनी सुरक्षा को लेकर परेशान हैं। उन्होंने बताया है कि 18वी लोकसभा में सांसद चुने जाने के बाद उनको और उनके परिवार को खतरा हो गया है, जिससे वे बहुत चिंतित है।

गौरतलब है कि इससे पहले पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भी लेटर लिखकर अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी, जिसके बाद पूर्णिया पुलिस द्वारा उनकी (Pappu Yadav) सुरक्षा बढ़ाई गई थी। वहीं पुलिस द्वारा धमकी देने वाले को पकड़ भी लिया गया था। सांसद को लगातार धमकी मिलने के कारण बिहार पुलिस हाई अलर्ट पर थी और इस केस में बड़ा खुलासा किया था कि पप्पू यादव को धमकी देने वाला कोई और नहीं, बल्कि उनकी पुरानी पार्टी जन अधिकार पार्टी का ही सदस्य है। पुलिस पूछताछ में आरोपी राम बाबू राय ने खुद खुलासा किया था कि सांसद की सुरक्षा बढ़ाने के लिए उसके समर्थकों ने यह पूरी साजिश रची थी।

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार

ये भी पढ़ें : झारखंड सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मेस के खाने में मिला चूहा, कई बीमार, छात्रों ने जमकर काटा बवाल