न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा (Pankaj Mishra) ED कोर्ट के एक आदेश को झारखंड हाईकोर्ट में चुनौती दी है। पंकज मिश्रा(Pankaj Mishra) ने तथ्यों को दबाने का आरोप लगाते हुए ईडी के सहायक निदेशक सह जांच अधिकारी देवव्रत झा के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 149, 341, 342, 323, 379, 504, 506, 120 बी के तहत अभियोजन शिकायत दर्ज की थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें गलत आधार पर फंसाया जा रहा है।
27 जनवरी को प्रभात कुमार शर्मा की विशेष पीएमएलए अदालत ने झा के खिलाफ उनकी याचिका खारिज कर दी। विशेष अदालत ने यह कहा कि देवव्रत झा ने कोई भी तथ्य नहीं छुपाया है। ईडी के विशेष कोर्ट के इस फैसले के विरुद्ध पंकज मिश्रा (Pankaj Mishra) ने झारखंड हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। बता दें, ईडी ईसीआईआर के आधार पर अवैध खनन मामले क जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: Jharkhand: बरात की आतिशबाजी से लगी आग में बासुकिनाथ में आधा दर्जन दुकानें राख, आक्रोशित लोगों ने की तोड़-फोड़