Panchayat 3 Review in Hindi: पंचायत के तीसरे सीजन का आपका फेवरेट किरदार कौन ? किसकी एक्टिंग लगी सबसे मजेदार !

panchayat 3 review, panchayat 3 review hindi, panchayat 3 cast, panchayat 3 writer, panchayat 3 producer, panchayat 3 ott, panchayat 3 sachiv ji, panchayat 3 prahlad cha, panchayat 3 pradhan, panchayat, panchayat 3, panchayat 3 cast, panchayat 3 free donwload, panchayat 3 kab aaega, panchayat 3 movie desire, panchayat 3 ott, panchayat 3 pradhan, panchayat 3 prahlad cha, panchayat 3 producer, panchayat 3 review, panchayat 3 review hindi, panchayat 3 review stars, panchayat 3 sachiv ji, panchayat 3 shooting, panchayat 3 web series, panchayat 3 writer, panchayat funny scenes, panchayat new season, panchayat new season trailer, panchayat official trailer, panchayat recruitment 2024, panchayat season 1, panchayat season 2, panchayat season 2 last scene, panchayat season 3, panchayat season 3 announcement, panchayat season 3 free download, panchayat season 3 kab aayega, panchayat season 3 news, panchayat season 3 release date, panchayat season 3 release update, panchayat season 3 review, panchayat season 3 trailer, panchayat season 3 trailer amazon prime, panchayat season 3 update, panchayat trailer, panchayat web series, prime video, tvf panchayat season 3, पंचायत, पंचायत 3, पंचायत 3 review, पंचायत s3

Panchayat 3 Review in Hindi : जितेंद्र कुमार , रघुवीर यादव नीना गुप्ता स्टारर पंचायत का सीज़न 3 रिलीज़ कर दिया गया है। इस  बार कहानी थोड़ा स्लो मोशन में आगे बढ़ती है। हालांकि इसमें जो ट्विस्ट आए है, वो दर्शकों को बांधे रखते हैं।

एक्टर – रघुवीर यादव, नीना गुप्ता, जितेंद्र कुमार,आसिफ खान, सांविका, चंदन रॉय, फैसल मलिक, दुर्गेश कुमार आदि

राइटर– चंदन कुमार

डायरेक्टर–  दीपक कुमार मिश्रा

प्रोड्यूसर– TVF

OTT–  amazon prime video

रिलीज– 28 मई 2024

रेटिंग–  4/5

Panchayat 3 review : वेब सीरीज़ का नया सीज़न political मुद्दों पर बेस्ड है। अब तक इसमें सचिव अपने आप से परेशान था, लेकिन नए सीज़न में गांवों में होने वाली पॉलिटिक्स और अफसरशाही को दिखाती है ।जीतेंद्र कुमार बहुत आसानी से दर्शकों तक अपनी बात पहुंचाते हैं। वे बड़ा ही शांत माहौल बनाते हैं, वहीं सांविका कहानी में एक मासूम लव एंगल को कनेक्ट करती है। चंदन शो का सबसे मजेदार मीटर ऑन कर देता है। कुल मिलाकर पंचायत के नए सीज़न में एक बार पर जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव ने शानदार एक्टिंग की है। वहीं दूसरे किरदारों ने भी निराश नहीं किया है।

पंचायत में अब हुई पॉलिटिक्स की एंट्री

देश में आम चुनावों के बीच राजनीतिक हलचल के साथ तालमेल बिठाते हुए, यह शो सीधी सपाट कहानी कहने की तकनीक को बरकरार रखते हुए गांव की राजनीति और ग्राउंड लेवल पर करप्शन को उगाजर करता है। पंचायत सीजन 3 को चंदन कुमार ने लिखा है। इसका डायरेक्शन दीपक कुमार मिश्रा ने किया है। वेब सीरीज में इमोशन, ड्रामा, रहस्य, रोमांच और रुरल इलाकों के स्ट्रगल देखने को मिलता है।  नए सीज़न की शुरुआत सचिव जी के ट्रांसफर के साथ होती है। अगर ट्विस्ट एंड टर्न्स की बात करें तो शो दर्शकों को निराश नहीं करता है।

सपोर्टिंग एक्टर्स ने कर दिया कमाल

इस सीज़न में भूषण शर्मा के रूप में एक्टर दुर्गेश कुमार ने सरप्राइज़ किया है। इस सीज़न में कई जगहों पर दुर्गेश कुमार लीड एक्टर्स पर भार पड़ते दिख रहे हैं। क्रांति देवी के रूप में सुनीता राजवार, विधायक चंद्रकिशोर सिंह के रूप में पंकज झा, विनोद के रूप में अशोक पाठक कुमार माधव के रूप में बुल्लू और बम बहादुर ने कम स्क्रीन टाइम के बावजूद अपनी एक्टिंग का ज़बरदस्त असर छोड़ा है। गणेश की के रूप में आसिफ़ शेख की वापसी दर्शकों को सरप्राइज़ करती है।

अपने किरदार में परफेक्ट दिखे एक्टर्स

पंचायत सीज़न 3 के लीड एक्टर्स हमेशा की तरह अपना रंग जमाने में कामयाब हुए हैं। अभिषेक त्रिपाठी के रूप में जीतेंद्र कुमार, बृज भूषण दुबे के रूप में रघुबीर यादव, मंजू देवी के रूप में नीना गुप्ता, विकास के रूप में चंदन रॉय या रिंकी के रूप में संविका की नेचुरल एक्टिंग आपको गांव के माहौल में ले जाती है। कुल मिलाकर एक्टिंग में सभी कलाकारों ने अपने पात्रों के साथ पूरा जस्टिस किया है।

प्रहलाद के किरदार में दर्शकों की दिलचस्पी

पंचायत सीज़न 3 में हर कोई यह जानने का इंतजार कर रहा था कि प्रह्लाद (फैसल मलिक) अपने बेटे की मौत के बाद कैसा फील कर रहा है। मेकर ने इस बात को नजरअंदाज नहीं किया है । दरअसल प्रहलाद ने खुद को शराब में डुबो दिया है, वो छोटी- छोटी चीजों में खुशियां तलाश रहा है । फैज़ल ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों को प्रभावित किया है।

5 में से 3.5 की रेटिंग

पंचायत का तीसरा सीज़न कुछ जगहों पर बेहद स्लो हो जाता है, लेकिन ये आज भी फुल एंटरटेनर है। इमोशन और एक्साइटमेंट में ये पहले दो सीज़न से कतई कम नहीं है। यहां गौर करने वाली बात है यदि आपने बीते दो सीज़न बहुत ध्यान से देखे हैं तो आप जान जाएंगे कि कुछ चीजों को सिरे से हटा दिया गया है। कई जगह पर कहानी को समझने के लिए पिछले सीज़न में फिर देखना पड़ सकता है। बावजूद इसका पंचायत का तीसरा सीज़न आपको निराश नहीं करेगा। हम इसे 5 में से 3.5 की रेटिंग देते हैं।

इसे भी पढें: राजमहल, गोड्डा और दुमका में आज थम जाएगा चुनाव प्रचार, गर्मी में मतदान की आयोग की विशेष तैयारी