Palamu Rape And Murder Case: झारखंड के पलामू जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म करने के बाद बड़ी निर्मरता से मौत के घाट उतार दिया गया. घटना मेदिनीनगर के कांदू मोहल्ला की है. बताया जा रहा है कि यहां एक शख्स ने 12 साल की नाबालिग बच्ची के साथ पहले दुष्कर्म किया और फिर पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक, बच्ची बुधवार (2 अप्रैल) की दोपहर से लापता थी. स्थानीय लोगों की मदद से बच्ची की खोजबीन की गई और देर रात उसके शव को आरोपी के घर से बरामद किया गया.
शव को देखकर लोग काफी उग्र हो गए और आरोपी को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने बीच-बचाव करते हुए आरोपी को भीड़ से बचाया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके इलाज के लिए मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं स्थानीय लोगों ने कड़ी कार्रवाई और लचर पुलिसिया कार्रवाई से नाराज होकर सड़क पर आगजनी करके जाम लगा दिया. स्थानीय लोगों ने कहा कि पुलिस को दिन में ही सूचना दी गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. ऐसे में लोग टीओपी प्रभारी को हटाने की मांग कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि परिजनों ने जब इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी तो आरोपी अपने साथ लड़की को ले जाता दिखा. परिजनों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पुलिस के जवान भी पहुंचे लेकिन मामले में कोई संवेदनशीलता नहीं दिखी. बाद में मोहल्ले के लोगों ने खुद ही आरोपी से पूछताछ की. लोग जब आरोपी के घर गए तो देखा कि नाबालिग का शव पड़ा हुआ था. बच्ची की पत्थर से कूचलकर हत्या की गई थी. इसके बाद लोगों ने आरोपी को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया.