Palamu News: पलामूः तेज रफ्तार स्कार्पियो (SCORPIO)ने बच्चों को रौंद (scorpio ran over) दिया. इस घटना में चार बच्चों की मौत हो गई है और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि हादसे में मरने वाले चारों बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे. उसी दौरान दूसरी तरफ से आ रहे अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने बच्चों को कुचल दिया. वहां मौजूद ग्रामीणों ने हादसे के बाद शोर मचाना शुरू कर दिया. फिर घायल बच्चों को तुरंत नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने सभी को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद ग्रामीणों ने स्कार्पियो ड्राइवर को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. जिससे ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया है.
मरने वाले बच्चों की उम्र 14 से 16 साल
घटना गुरुवार की शाम 8 बजे नौडीहा थाना क्षेत्र के विशुनपुर मोड़ के पास(Palamu) घटी है. घटना में मरने वाले बच्चों की उम्र 14 से 16 साल है. मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में आशीष कुमार चंद्रवंशी, नीतीश कुमार, फिरोज अंसारी और विवेक कुमार शामिल हैं. इसके अलावे गौरव कुमार घायल है, जिसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है. ये सभी बच्चे विशनपुर गांव के ही रहने वाले थे. वहीं, ड्राइवर का नाम सलीम खान है, जो बिहार के गया जिले के डुमरिया का रहने वाला है.
स्कोर्पियो छतरपुर से डुमरिया की ओर जा रही थी
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ड्राइवर के साथ साथ अन्य घायलों को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुंचाया. पुलिस ने बताया कि गया के व्यक्ति ने कुछ महीना पहले सेकेंड हैंड स्कॉर्पियो खरीदा है. इससे पहले इस स्कॉर्पियो का मालिक कोडरमा के व्यक्ति था. पुलिस ने बताया कि स्कोर्पियो छतरपुर से डुमरिया की ओर जा रही थी. इसी दौरान दुर्घटना हुई है.
ये भी पढ़ें : Jharkhand: पायलट प्रोजेक्ट के तहत नये कनेक्शन वाले स्मार्ट मीटर आज से हुए प्रीपेड