Palamu News: शहर थाना क्षेत्र के नावहाता में बीते 16 फरवरी को घर में घुसकर एक शिक्षिका मीनाक्षी गोस्वामी पर गोली चलाने मामले में नामजद आरोपी किशन गोस्वामी उर्फ गोलू गोस्वामी को पुलिस ने शहर थाना क्षेत्र के सदीक चौक से गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि एक और अपराधी फिलहाल पुलिस के पहुंच से दूर है ।
गिरफ्तारी मामले में शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आरोपी पूर्व में मीनाक्षी गोस्वामी के घर में किराए पर रहता था मकान से हटाए जाने से क्षुब्ध होकर घटना को अंजाम दिया है । इस घटना के पूर्व भी आरोपी पत्नी की हत्या मामले में बिहार में जेल भेजा गया था , जहां से दिसंबर माह में सजा काटकर बाहर आया है वहीं दूसरा आरोपी भी हत्याकांड में जेल जा चुका है । फिलहाल पुलिस दूसरे अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है ।
पलामू से प्रभुदयाल की रिपोर्ट
इसे भी पढें: चतरा के BSF जवान की प्रयागराज में ट्रेन दुर्घटना में दर्दनाक मौत, छुट्टी लेकर मां से मिलने आ रहा था घर
Palamu News