Palamu News: फाइलेरिया के उपचार के दौरान एक घटना की रिपोर्ट आई है जिसमें आधा दर्जन से अधिक स्कूली छात्राओं की स्थिति बिगड़ गई है. इस खबर के मुताबिक छात्राओं को स्कूल में फाइलेरिया की दवा खिलाई गई थी लेकिन दवा खाने के बाद उन्हें बेहोशी चक्कर और उल्टी के लक्षण दिखाई दिए.
इसके बाद छात्राएं मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (Palamu News) में भर्ती कराई गई हैं. उन्हें पहले उपचार दिया गया और इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है. यह घटना पलामू में स्थित केजी गर्ल्स हाई स्कूल (Palamu) के छात्राओं के साथ हुई है.
बच्चों की तबीयत बिगड़ने के बाद छात्रों के शिक्षकों ने तुरंत इसे शिक्षा विभाग और अधिकारी को जानकारी दी है. हालांकि इस घटना के पश्चात अभियान संचालित किया जा रहा है ताकि फाइलेरिया के खिलाफ संघर्ष जारी रह सके। स्कूली छात्रों को दवा देने का तरीका विशेष ध्यान में रखते हुए उन्हें इस बीमारी से बचाने का प्रयास किया जा रहा था.
फाइलेरिया उन्मूलन के लिए पूरे पलामू (Palamu News) में भी प्रयास किए जा रहे हैं और इसमें छात्राओं को दवा देरहा है. हालांकि इस घटना के बाद स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर सख्ती से पहल की जाएगी.
इस हादसे के बारे में अब तक और जानकारी नहीं हुई है और इस संबंध में कोई आधिकारिक कमेंट नहीं दिया गया है. हालांकि छात्राओं की सुरक्षा और इलाज की गुणवत्ता पर जांच की जाएगी ताकि ऐसी हादसों का दोहन होने से पहले उचित कदम उठाए जा सकें.
ये भी पढ़ें : Jharkhand: रांची के जमीन घोटाले में अब पुनीत भार्गव से पूछताछ की बारी, ED जल्द बुला सकती है अपने ऑफिस

