Palamu News: पलामू के एक स्कूल में लटका मिला पारा शिक्षक का शव, इलाके में सनसनी

palamu, palamu news, palamu update, palamu para teacher

Palamu News : पलामू के छत्तरपुर थाना क्षेत्र के तेलाड़ी गांव के स्कूल में संदेहास्पद स्थिति में लटका मिला पारा शिक्षक का शव। मौके पर पहुंचे छत्तरपुर थाना प्रभारी राजेश रंजन।मामले की छानबीन में जुटी पुलिस।

क्या है मामला

छतरपुर थाना क्षेत्र के तेलारी पंचायत के नव प्राथमिक विद्यालय चुरवाही के प्रभारी प्रिंसिपल जीतन सिंह प्रतिदिन स्कूल में ही सोते थे. उनका घर स्कूल से कुछ दूरी पर था जबकि स्कूल के बगल में उनका खेत भी है. जीतन सिंह अपने खेत की रखवाली करने के लिए रात में स्कूल में ही सोते थे.

स्थानीय लोगों ने बताया की

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार शुक्रवार की रात जीतन सिंह खाना खाने के बाद स्कूल में सोने चले गए. पीछे से उनकी पत्नी वहां गईं तो देखा कि वे वहां नहीं हैं. काफी देर तक इंतजार करने के बाद पत्नी स्कूल में ही सो गईं. सुबह जब पत्नी उठीं तो देखा कि जीतन सिंह का शव स्कूल में संदिग्ध हालत में पड़ा हुआ है. पत्नी के रोने और चीखने की आवाज सुनकर अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो देखा कि जीतन सिंह का शव रस्सी के सहारे टंगा है.

थाना प्रभारी के कहा जांच चल रही है

घटना की सूचना पाकर छतरपुर थाना प्रभारी राजेश रंजन मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि प्रिंसिपल का शव स्कूल के बरामदे में पड़ा हुआ था. उन्होंने बताया कि प्रिंसिपल और उनकी पत्नी प्रतिदिन स्कूल में ही सोते थे. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. परिजनों ने फिलहाल किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

पलामू से प्रभुदयाल की रिपोर्ट 

इसे भी पढें: झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा निर्वाचन आयोग, CEO ने बैठक में दिए दिशा निर्देश

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *