Palamu internet service restored पलामूः पांकी हिंसा में बाद रविवार से स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है. रविवार से इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गयी है. जबकि धारा 144 में भी छूट दी जाएगी. पलामू डीसी ए दोड्डे ने बताया कि रविवार से इंटरनेट सेवा शुरू (Palamu internet service restored) हो जाएगी, स्थिति सामान्य है. हिंसा की कोई खबर नहीं है. हालात पूरी तरह से सामान्य है. पांकी हिंसा के बाद पलामू में बुधवार की रात से इंटरनेट सेवा (Palamu internet service) बाधित है. जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
आज दोनों समुदायों के बीच होगी बैठक
हिंदू और मुस्लिम दोनों पक्षों के बीच सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए पलामू प्रशासन ने पांकी थाना में शांति समिति की बैठक बुलाई है. इसमें आईजी राजकुमार लाकड़ा, डीसी अंजनैयुलू दोड्डे, एसपी चंदन कुमार सिन्हा आदि भाग लेंगे. इस बैठक में हाट बाजार में दुकान खोलने का निर्णय लिया जा सकता है. सांप्रदायिक हिंसा को लेकर पलामू पुलिस ने पांकी पश्चिमी की मुखिया शहानी अंसारी के पति नेहाल अंसारी समेत 13 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
ये भी पढ़ें : कृषि बिल के खिलाफ खाद्यान्न व्यापारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल स्थगित