समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड पलामू फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Palamu Incident: झारखंड में महाशिवरात्रि के तोरण द्वार पर बवाल: पलामू में जमकर हुई पत्थरबाजी, धारा 144 लागू, Internet सेवा भी बंद

Palamu Incident

Palamu Incident: जिला के पांकी में दो गुटों में विवाद से इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. बिगड़ते माहौल को देखते हुए पांकी में धारा 144 लागू कर दिया गया है. इसके अलावा पलामू के डीसी ए दोड्डे, एसपी चंदन कुमार सिन्हा, एसडीएम राजेश कुमार शाह समेत भारी संख्या में पुलिस के जवान मौके पर कैंप कर रहे हैं. पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. चप्पे चप्पे पर पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है. मौके पर अतिरिक्त बल को भेजा गया है. इसके साथ ही इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया है. इस पूरे इलाके में बच्चे स्कूलों में फंसे हुए हैं. प्रशासन कोशिश कर रहा है कि इन स्कूली बच्चों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाया जाए.

जानकारी के अनुसार इस घटना में दो घरों और आधा दर्जन से अधिक दुकानों नुकसान पंहुचा है, जबकि दो वाहनों को फूंक दिया गया है. समाचार लिखे में जाने तक इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ था. सदर एसडीएम राजेश कुमार शाह ने बताया कि तनावपूर्ण माहौल को देखकर इलाके में धारा 144 लागू किया गया है. इलाके में अधिकारी बने हुए हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं.तोरण द्वार को लेकर हुआ था विवाद: दरअसल, पांकी में महाशिवरात्रि को लेकर तोरण द्वार बनाया जा रहा था. इसी क्रम में एक पक्ष से आपत्ति दर्ज करवायी गई. जिसके बाद काम को रोक दिया गया था. दोनों पक्षों के बीच मंगलवार से विवाद था. दोनों पक्षों को बुधवार को थाना में बुलाया गया था, लेकिन बुधवार की सुबह आठ बजे के करीब पांकी चौक के पास दोनों पक्ष आपस मे भिड़ गए, जिसके बाद जमकर पत्थरबाजी हुई. इस पत्थरबाजी के दौरान दोनों पक्षों ने काफी तोड़फोड़ की और आगजनी की भी घटना को भी अजाम दिया.

इसे भी पढें: DGP अजय कुमार सिंह ने किया पदभार ग्रहण, कहा- राज्य में अमन चैन कायम करने का करेंगे काम

Palamu Incident

Related posts

दावे अपनी जगह, अदालत में सैकड़ों तस्वीरें खोलेंगी ज्ञानवापी मस्जिद के राज!

Pramod Kumar

Bandhu Tirkey ने सीएम को पत्र लिख की मांग, ”जिले में सरकारी वकील के रूप में आदिवासी- मूलवासी अधिवक्ताओं की नियुक्ति हो”

Manoj Singh

Babulal Marandi Jharkhand: केंद्र पर फेंका- फेंकी की राजनीति बंद हो, राज्य सरकार को नीति बनाने का पूरा अधिकार-Babulal Marandi

Manoj Singh