Palamu Crime News:पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में दलित नाबालिग से हुए गैंगरेप के एक आरोपी का शव गांव के एक पेड़ पर लटका मिला है. बताया जा रहा है कि आरोपी का शव झरगड़ा गांव (Palamu) में उसी जगह पेड़ पर लटकता मिला है, जहां गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया था. आरोपी सचिन ठाकुर की लाश मिलने के बाद चर्चा हो रही है. सचिन की हत्या हुई या फिर उसने आत्महत्या की पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में जुट गई है. पुलिस हत्या या आत्महत्या के एंगल पर जांच कर रही है.
घिनौनी वारदात को दिया था अंजाम
पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में आधा दर्जन बेखौफ अपराधियों ने दलित नाबालिग बच्ची को घर में अकेला देख अगवा कर लिया था और गांव से लगभग 1 किलोमीटर दूर ले जाकर एक सुनसान खेत में उसके साथ बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया था.सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के दौरान दरिंदों ने पूरी घटना की अश्लील वीडियो मोबाइल में कैद कर ली, जिसे दिखाकर नाबालिक को यह धमकी दी गई कि अगर वह मामले की जानकारी किसी को देगी, तो अश्लील वीडियो को वायरल कर उसे और उसके परिवार को बदनाम कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें : झारखंड के सरकारी विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने छुट्टी में कटौती पर जताया ऐतराज, राजभवन के सामने किया प्रदर्शन