पलामू: ACB की टीम ने घूस लेते पंचायत सेवक को रंगे हाथ किया गिरफ्तार

लातेहार जिले के बालूमाथ के पंचायत सेवक अर्जुन राम को पलामू एसीबी (Palamu ACB) की टीम ने घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.  गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

पीड़ित के मुताबिक  उसे ईट सोलिंग निर्माण योजना में काम कर रहा था. काम पूरा होने के बाद जब भुगतान के लिए पीड़ित पंचायत सेवक अर्जुन राम से मिले. तो उन्होंने इसके एवज में  5 हजार घूस की मांग कर दी.  घूस देने में असर्मथ पीड़ित ने एसीबी से शिकायत कर दी. उक्त आवेदन के आधर पर एसीबी पलामू ने कार्रवाई करते हुए पंचायत सेवक को पकड़ लिया.

 

 

 

 

 

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

ये भी पढ़ें : जिस आधार पर HC में बिहार का 65% आरक्षण रद्द, कोर्ट में क्या टिक पायेगा झारखंड का 77% कोटा?