पाकुड़ पुलिस को बड़ी सफलता, जिंदा कारतूस के साथ चार अपराधियों को किया गिरफ्तार

पाकुड़ पुलिस कों बड़ी सफलता हाथ लगी हैं. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पिस्टल, नौ जिंदा कारतूस के साथ चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई नगर थाना क्षेत्र मे की गई हैं. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है. दरसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कारोबारीयों से रंगदारी वसूलने की नीयत से हथियार का भय दिखाकर डरा धमका रहे थे.

सूचना मिलते ही एसपी ने एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया. गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर थाना क्षेत्र से चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.  बताया जा रहा है इस कांड में दो और लोग संलिप्त है. जिसे पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. ये सभी पाकुड़ जिला के ही रहने वाला बताया जा रहा है.