पाकुड़ में प्रतिबंधित मवेशी को काटने की घटना को लेकर सरकार संवेदनशील और सचेत, जल्द खुलेगा पुलिस पिकेट – हेमलाल मुर्मू

pakur news, pakur update

झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता सह पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू ने कहा कि गोपीनाथपुर की घटना पर राज्य सरकार पूरी संवेदनशील और सचेत है। गांव के लोगों को हर संभव सरकार सहयोग और सुरक्षा देगी। श्री मुर्मू शुक्रवार को रांची से पाकुड़ पहुंचने पर परिसदन में मीडिया से मुखातिब हो उक्त बातें कहीं। कहा कि मैं कल रांची में था और घटना की खबर सुनकर आज पाकुड़ आया हूं। यहां के एसपी और डीसी से पूरी जानकारी ली। बताया कि प्रशासन के तरफ से राहत कार्य और सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई। एसपी की ओर से बताया गया कि गोपीनाथपुर गांव पूरी तरह पीसफुल है ,पुलिस बल वहां तैनात है। हेमलाल ने कहा कि गोपीनाथपुर में पुलिस विकेट खोलने का प्रस्ताव यहां से भेजने को कहा गया है सरकार भी इस दिशा में गंभीर है ।

गोपीनाथपुर में पुलिस विकेट खोलने की स्वीकृति सरकार देगी, कहा कि जिला प्रशासन की ओर से गोपीनाथपुर के लोगों के बीच राशन का वितरण आज कराया जा रहा है। अंचल कार्यालय की टीम क्षतिग्रस्त घरों का सर्वे कर उन्हें मुआवजा और उनके घर की मरम्मती का काम भी जल्द होगा। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में को लेकर बहुत संवेदनशील और एक्शन में है और अपना काम कर रही है। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा केवल बांग्लादेशी , घुसपैठी की बात करती है लेकिन राज्य बनने के बाद अब सबसे अधिक समय झारखंड में भाजपा की ही सरकार रही और डबल इंजन की सरकार रही। लेकिन एक भी ना तो घुसपैठी का पहचान कर पाई और नहीं उसे बाहर निकल पाई। भाजपा केवल एक वर्ग का तुष्टिकरण करने में लगी रहती है। नेता विरोधी दल से लेकर कई विधायक यहां आकर क्या किया। उनलोगो ने कहा हम लोग यहां से जाकर यहां के हालात के बारे में सरकार को बताएंगे इससे पहले ही सरकार मुख्यमंत्री ने सब कुछ अपना काम गोपीनाथपुर की जनता के हित में कर दिया है, यही है गठबंधन सरकार का काम। जिला प्रशासन ने भी अच्छा काम किया है इसके लिए वे धन्यवाद के पात्र हैं। सरकार पूरी तरह सचेत है और आगे अब कोई बड़ी घटना ना इसपर भी गंभीर है।

पाकुड़ से कार्तिक कुमार की रिपोर्ट 

इसे भी पढें: सावधान! कहीं आप भी ना हो जाएं ‘डिजिटल अरेस्ट’ फ्रॉड के शिकार? रांची के प्रोफेसर से ठग लिए 1.78 करोड़

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *