पाकिस्तान को जिद पड़ेगी भारी, नहीं माना तो चैम्पियनशिप ट्रॉफी जायेगा दक्षिण अफ्रीका

यह खबर तो पहले से ही तय थी कि पाकिस्तान में होने वाले अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी में वहां जाकर खेलने वाली नहीं है, और अब तो यह बात भी साफ हो गयी है कि भारत पाकिस्तान मैच खेलने नहीं जायेगा, बल्कि हाइब्रिड मॉडल से वह दुबई में अपने सारे मैच खेलेगा। पिछले दिनों भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साफ कर दिया कि टीम इंडिया टीम पाकिस्तान नहीं जायेगी। अब जब भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जायेगी, पाकिस्तान कुनमुनाने लगा है। फिलहाल पाकिस्तान हाईब्रिड मॉडल से टूर्नामेंट कराना अस्वीकार कर रहा है। अब उससे भी खबर यह है कि अगर यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में नहीं होता है तो उसे दक्षिण अफ्रीका में स्थानांतरित किया जा सकता है।

खबर यही है कि PCB प्रमुख मोहसिन नकवी पूरे टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान में कराने पर अड़े हुए हैं, लेकिन भारत और बीसीसीआई के प्रभुत्व को देखते हुए यह संभव नजर नहीं आ रहा है। और अगर पीसीबी प्रमुख अपनी जिद पर अड़े रहे तो आईसीसी को इस टूर्नामेंट आयोजन पर पुनर्विचार करना पड़ सकता है। इस परिस्थिति में पाकिस्तान इस प्रमुख टूर्नामेंट की मेजबानी के अधिकार खो सकता है।

पीसीबी प्रमुख नकवी अभी तक हाइब्रिड मॉडल पर किसी भी चर्चा करने या कराये जाने से इनकार कर रहे हैं। उन्होंने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में संवाददाताओं से कहा था, “किसी ने भी हमारे साथ किसी हाइब्रिड मॉडल पर चर्चा नहीं की है और न ही हम इस बारे में बात करने को तैयार हैं। हम इस बारे में पाकिस्तानी सरकार से चर्चा करेंगे और जो भी निर्णय लेंगे, हमें उसका पालन करना होगा।”

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगी और इसका फाइनल मुकाबला 9 मार्च को होगा। पाकिस्तान ने अपने देश में मेजबानी के लिए कराची, रावलपिंडी और लाहौर को चुना है। बता दें कि अब तक कोई भी ICC का बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट अकेले पाकिस्तान में नहीं खेला गया है। अगर ऐसा होता, जो कि सम्भव नहीं है, तो यह पहला मौका होता जब पाकिस्तान अकेले कोई टूर्नामेंट आयोजित करता। इससे पहले पाकिस्तान ने भारत और श्रीलंका के साथ 1996 क्रिकेट वनडे विश्व कप की सह-मेजबानी की थी।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: मंईयां सम्मान योजना की चौथी किश्त खातों में आयी – हेमंत ने X पर यह बात बतायी

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *