न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
पाकिस्तान को उसका नया आर्मी चीफ मिल गया है। पाकिस्तान की कैबिनेट ने नए आर्मी चीफ की घोषणा भी कर दी है। जनरल कमर जावेद बाजवा की जगह ले. जनरल आसिम मुनीर पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख होंगे। पाकिस्तानी की खुफिया एजेंसी आईएसआई के बदनाम मुखिया के तौर पर भी जाने जाने वाले आसिम मुनीर शहबाज शरीफ के करीबियों में हैं। 29 नवंबर को रिटायर होने जा रहे थे आसिम मुनीर शहबाज शरीफ, लेकिन उन्हें नया सेना प्रमुख बनाकर शहबाज सरकार ने सबको चौंका दिया है। आसिम मुनीर पीएमएन-एल के बेहद करीबी भी माने जाते है।
शहबाज सरकार में मंत्री मरियम औरंगजेब ने यह जानकारी देते हुए यह भी बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल साहिर शमशाद मिर्जा को ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। आसिम मुनीर को पाकिस्तान आर्मी प्रमुख बनने के लिए फिलहाल अभी इंतजार करना होगा। क्योंकि अभी उनके नाम पर पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी की अंतिम मुहर लगनी बाकी है। आसिम मुनीर की नियुक्ति की फाइल अभी राष्ट्रपति अल्वी के पास गयी भी नहीं है।
यह भी पढ़ें: Bihar: जदयू में अंदरूनी कलह सतह पर! आखिर किसलिए राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलने चाह रहे कार्यकर्ता