दुबई से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) की बैठक से एक बड़ खबर निकल कर सामने आ रही है। खबर है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की हाईब्रिड मॉडल से चैम्पियन्स ट्रॉफी टूर्नामेंट कराने के प्रस्ताव को मान गया है। लेकिन साथ ही उसने आईसीसी के सामने कुछ शर्तें भी रख दी है। आईसीसी अब यह देखना होगा कि आईसीसी उन शर्तों को मानती है या नहीं। दरअसल, पीसीबी चाहता है कि इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला लाहौर में हो। अगर भारतीय टीम फाइनल में नहीं पहुंचती है तो इस टूर्नामेंट का फाइनल लहौर में ही करवाया जाये। इसके साथ ही पीसीबी ने यह भी कहा कि अगर भविष्य में भारत कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट आयोजित करता है तो वह टूर्नामेंट भी हाइब्रिड मॉडल पर हो। पाकिस्तान अपने मुकाबले भारत में नहीं खेलेगा। पीसीबी ने साफ कहा है कि जब भारत में पाकिस्तान आकर नहीं खेल सकता तो पाकिस्तान की टीम भी भारत में जाकर नहीं खेलेगी।
खैर, माना जा सकता है कि पाकिस्तान के हाईब्रिड मॉडल से टूर्नामेंट खेलने से एक बड़ी समस्या का समाधान हो गया है, लेकिन चूंकि अंतिम फैसला अभी आईसीसी को ही लेना है तो वह इस पर क्या फैसला करती है, यह कुछ समय के बाद पता चल जायेगा।
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से पाकिस्तान में होना है। टूर्नामेंट का मेजबाना पाकिस्तान है। चूंकि भारत के पाकिस्तान में नहीं खेलने के रुख के कारण टूर्नामेंट का अंतिम शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: कोलकाता के डॉक्टर नहीं करेंगे बांग्लादेशियों का इलाज, ढाका में तिरंगे का हुआ है अपमान