न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
पाकिस्तान के 16वें आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा 6 साल बाद मंगलवार को रिटायर हो गए हैं। उनकी जगह जनरल आसिम मुनीर ने ले ली है। बाजवा ने रावलपिंडी जनरल हेडक्वॉर्टर में बैटन ऑफ कमांड स्टिक मुनीर को सौंपी रावलपिंडी में जनरल हेडक्वार्टर (जीएचक्यू) में वर्तमान में पाकिस्तानी सेना का कमान बदलने के समारोह में संघीय मंत्री, राजनयिक, गणमान्य व्यक्ति और पत्रकार शामिल थे। बता दें, तमाम अटकलों के बाद जनरल मुनीर को 24 नवंबर को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने नए सेना प्रमुख के रूप में नियुक्त किया था
कौन हैं जनरल असीम मुनीर
जनरल मुनीर पाकिस्तान सेना के 17वें सीओएएस हैं। नवनियुक्त सैन्य प्रमुख खुफिया एजेंसियों इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) और मिल्रिटी इंटेलिजेंस (एमआई) में काम कर चुके हैं। इससे पहले रविवार को जनरल साहिर शमशाद मिर्जा ने ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी (सीजेसीएससी) के अध्यक्ष के रूप में कमान सम्भाली।
यह भी पढ़ें: Jharkhand: बाल अधिकार संरक्षण आयोग का गठन, अधिसूचना जारी