समाचार प्लस
Breaking अंतरराष्ट्रीय देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Pakistan Imran Khan: इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद सुलग रहा पाकिस्तान, धारा 144 लागू, इंटरनेट भी बंद

Pakistan Imran Khan

Pakistan Imran Khan: पाकिस्तान में राजनीतिक हालात ठीक नहीं हैं। पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान को गिरफ्तार किए जाने के बाद से पूरे पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। राजधानी इस्लामाबाद से लेकर कराची, पेशावर, रावलपिंडी, फैसलाबाद और लाहौर समेत कई शहरों में पुलिस ने विरोध-प्रदर्शन कर रहे खान समर्थकों को तितर-बितर करने के लिए उन पर आंसू गैस के गोले दागे हैं और पानी की बौछार की है। प्रदर्शनकारियों ने राजधानी इस्लामाबाद, पेशावर और अन्य शहरों में सड़कों को अवरुद्ध कर दिया है।

इधर सरकार ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पूरे पाकिस्तान में सोशल मीडिया को ठप कर दिया गया है। मोबाइल और ब्रॉडबैंड सर्विस को निलंबित कर दिया गया है। स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है और आज की होने वाली ओ लेवल और ए लेवल की परीक्षाओं को टाल दिया गया है। स्वात में खान समर्थकों ने बस स्टैंड को आग के हवाले कर दिया है।

बता दें कि मंगलवार को इमरान खान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट परिसर में तब पाकिस्तानी रेंजरों ने गिरफ्तार कर लिया था, जब वो भ्रष्टाचार से जुड़े लंबित कई मामलों में पेश हुए थे। इससे एक दिन पहले ही इमरान ने देश की सेना पर कथित तौर पर उनकी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था। हाई कोर्ट ने इमरान की गिरफ्तारी को वैध बताया है लेकिन हाई कोर्ट में हुई मारपीट और झड़प की निंदा करते हुए अधिकारियों के खिलाफ अदालत की अवमानना का केस चलाने का आदेश दिया है।

ये भी पढ़ें – वित्तमंत्री सीतारमण ने बता दिया किसे दिया वोट! कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों पर जारी है मतदान

Pakistan Imran Khan

Related posts

‘होंठों पर किसी को Kiss करना अप्राकृतिक यौन अपराध नहीं’, हाई कोर्ट ने आरोपी को दी जमानत

Manoj Singh

Jharkhand की Riya Tirkey आज फेमिना मिस इंडिया ग्रैंड फिनाले को रिप्रेजेंट करेंगी, CM हेमंत सोरेन ने बताया-Proud Moment

Manoj Singh

जन सुराज पदयात्रा पर निकले Prashant Kishor, राजनीतिक दलों में बढ़ी बेचैनी

Manoj Singh