Pakistan Imran Khan: पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अल कादिर ट्रस्ट केस से मुक्त करते हुए उन्हें रिहा कर दिया है। लेकिन उनकी गिरफ्तारी का गुस्सा पाकिस्तान में अभी शांत नहीं हुआ है। पाकिस्तान में अभी भी हिंसक प्रदर्शन हो ही रही है। इसकी वजह से सुप्रीम कोर्ट से रिहा करने के बाद भी अभी इमरान को कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। इसलिए उनके समर्थकों को आशंका है कि इमरान खान की गिरफ्तारी फिर हो सकती है।
इमरान खान की गिरफ्तारी, रिहाई चर्चा में
पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की अल कादिर ट्रस्ट केस में गिरफ्तारी हुई। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद उन्हें रिहा भी कर दिया गया है। दोनों घटनाओं की दुनियाभर में चर्चा हो रही है। इमरान खान की रिहाई भले हो गयी हो, लेकिन प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ भला शांत कहां बैठने वाले हैं, वह हर हाल में इमरान को जेल में देखना चाहते हैं।इस लिहाज से माना जा सकता है कि इमरान खान पर फिर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। इमरान खान भले ही अल कादिर ट्रस्ट केस से रिहा हो गये हैं, लेकिन दर्जनों केस इमरान खान के ऊपर हैं। इसलिए शाहबाज शरीफ सरकार ने उन्हें फिर गिरफ्तार करने का पूरा प्लान बना बना रही है।
इस्लामाबाद में आज भी इमरान की पेशी
इमरान खान आज इस्लामाबाद कोर्ट में पेश होने वाले हैं। इमरान खान की यह पेशी 9 मई, जिस दिन उनकी गिरफ्तारी हुई थी, को पूरे देश में फैले दंगे के कारण उन पर मामला दर्ज है। इस केस के आधार पर भी समझा जा सकता है कि शाहबाज़ सरकार पूरी तरह से प्लांनिग कर चुकी है कि किसी भी केस में, किसी भी सूरत में उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाये। इमरान खान की फिर से गिरफ्तारी की आशंका से इमरान खान और उनकी पार्टी पीटीआई के समर्थक बड़ी संख्या में इस्लामाबाद में एकत्र हो रहे हैं।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: रिम्स में 3 साल के लिए ट्यूटर कैसे कर लिया बहाल, HC ने झारखंड डेंटल काउंसिल से पूछ लिया सवाल
Pakistan Imran Khan