न्यूजीलैंड के आगे डिफेंडिंग चैम्पियन पस्त, कीवियों ने जीत के साथ किया चैम्पियन्स ट्रॉफी में आगाज

चैंपियंस ट्राफी के उद्घाटन मैच में न्यूजीलैंड ने मेजबान और डिफेंडिंग चैम्पियन पाकिस्तान को उसके ही दर्शकों के सामने पस्त कर न सिर्फ शानदार आगाज किया, बलेकि मेजबान की बोहनी भी खराब कर दी। पाकिस्तान के इस हार से जबरद्सत झटका लगा है, क्योंकि उसका अलगा मैच अब 23 फरवरी को होने वाला है। इस करो या मरो वाले मैच में जीत ही उसे प्रतियोगिता में बनाये रख सकती है, अन्यथा टूर्नामेंट से उसका बाहर होना तय है।

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभाग में पीछे छोड़ दिया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने पाकिस्तान के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा, फिर गेंदबाजी में भी कहर बरपा दिया। पाकिस्तान की इस करारी हार से उसके आगे की राह मुश्किल हो गई है।

कीवी टीम ने पाक को 60 रन से मात दी है। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 321 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 47.2 ओवर में 260 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

पाकिस्तान ने टॉस तो जरूर जीता, लेकिन न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित करना गलत फैलसा साबित हुआ। न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 320 रन बनाए। विल यंग (113 गेंदों पर 107) और टॉम लेथम (103 गेंदों पर नाबाद 105) ने शतक जमाए। ग्लेन फिलिप्स ने 39 गेंदों में 61 रन जोड़े। वहीं, डेवोन कॉनवे और डेरिल मिशेल ने 10-10 रनों का योगदान दिया। केन विलियमसन ने सिर्फ एक रन बनाया। पाकिस्तान की तरफ से नसीम शाह, हारिस रऊफ ने दो-दो जबकि अबरार अहमद ने एक विकेट लिया।

321 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए हैं। सऊद शकील 6 और कप्तान मोहम्मद रिजवान तीन रन बना सके। फखर जमान ने 41 गेंदों में 24 रन बनाए। सलमान आगा ने 42 और ताहिर एक रन बनाकर आउट हुए। पूर्व कप्तान बाबर आजम ने 90 गेंदों पर 64 रनों की दमदार पारी खेली। वहीं, न्यूजीलैंड की ओर से विलियम ओ’रूर्के और कप्तान मिशेल सेंटनर ने तीन-तीन विकेट लिए। मैट हेनरी को दो विकेट मिले। माइकल ब्रेसवेल और नाथन स्मिथ को एक-एक विकेट मिला।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: BIG BREAKING: Rekha Gupta होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, कल होगा शपथ ग्रहण समारोह