Dhanbad: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मामले में जांच का दायरा झारखंड तक पहुंच गया है. शनिवार सुबह आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) की टीम ने धनबाद के वासेपुर इलाके में छापेमारी की.
सूत्रों के अनुसार, एटीएस की टीम ने वासेपुर के नूरी मस्जिद के आसपास और बाद में गफ्फार कॉलोनी स्थित अमन सोसायटी में दबिश दी. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस दौरान एटीएस ने तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, जिनकी पहचान अयन जावेद, युसूफ और कौशर के रूप में बताई जा रही है.
पहलगाम में बीते 22 अप्रैल को पर्यटकों को निशाना बनाकर हुए आतंकी हमले में 26 लोगों को गोली मारी गई थी. इस घटना के बाद से ही देशभर में संदिग्ध तत्वों की धरपकड़ जारी है. इसी सिलसिले में आज धनबाद में एटीएस की यह कार्रवाई देखने को मिली है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
खबर लिखे जाने तक एटीएस टीम की कार्रवाई जारी है और हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है.