धनबाद से जुड़े हैं पहलगाम हमले के तार ! सुबह-सुबह ATS की टीम ने की छापेमारी

dhanbad ats raid news, dhanbad ats raid, dhanbad news, dhanbad raid, धनबाद छापेमारी, धनबाद में ats के छापेमारी

Dhanbad: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मामले में जांच का दायरा झारखंड तक पहुंच गया है. शनिवार सुबह आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) की टीम ने धनबाद के वासेपुर इलाके में छापेमारी की.
सूत्रों के अनुसार, एटीएस की टीम ने वासेपुर के नूरी मस्जिद के आसपास और बाद में गफ्फार कॉलोनी स्थित अमन सोसायटी में दबिश दी. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस दौरान एटीएस ने तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, जिनकी पहचान अयन जावेद, युसूफ और कौशर के रूप में बताई जा रही है.

पहलगाम में बीते 22 अप्रैल को पर्यटकों को निशाना बनाकर हुए आतंकी हमले में 26 लोगों को गोली मारी गई थी. इस घटना के बाद से ही देशभर में संदिग्ध तत्वों की धरपकड़ जारी है. इसी सिलसिले में आज धनबाद में एटीएस की यह कार्रवाई देखने को मिली है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

खबर लिखे जाने तक एटीएस टीम की कार्रवाई जारी है और हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढें: Samachar Plus की खबर का हुआ बड़ा असर, जमशेदपुर के स्वर्णरेखा नदी में चल रहे अवैध बालू के कारोबार पर लगी रोक, बालू लदे ट्रक जब्त