मोतिहारी में अपराधियों ने पैक्स अध्यक्ष की दिनदहाड़े गोली मारकर की हत्या, अपराधियों की तालाश में जुटी पुलिस

motihari firing

मोतिहारी जिला परिषद सदस्य व चांदमारी सोसायटी कम्प्लेक्स के सचिव सह सिसवा पूर्वी के पैक्स अध्यक्ष  सुरेश यादव को अपराधियों ने चांदमारी चौक  के नजदीक मारी गोली, हुई मौत. मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है. सुरेश यादव को परिजन रहमानिया मेडिकल सेंटर ले गए थे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियो ने दिया है वारदात को अंजाम. हत्या करने के बाद रामशरण द्वार होते हुए चांदमारी मोहल्ले में भागे है हत्यारे. पुलिस फिलहाल CCTV की जांच कर अपराधियों को पकड़ने की कोशिश में लगी हुई है.

मोतिहारी से अमित कुमार की रिपोर्ट 

इसे भी पढ़ें: पति ने पढ़ा लिखा कर बनाया पुलिस, पुलिस बनते ही पत्नी तलाक लेने पहुंची