Tokyo Olympics : भारत की स्टार बैडमिन्टन खिलाड़ी P. V. Sindhu का विजय रथ सेमीफाइनल में जा पहुंचा है। पीवी ने जापान की अकाने यामागुची को 55 मिनट तक चले मैच में 21-13 और 22-20 से पराजित कर भारत को एक और पदक की उम्मीद जगा दी। P. V. Sindhu और यामागुजी के बीच दूसरे सेट में जबर्दस्त रोमांच देखने को मिला। लेकिन सिंधु ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि वह विश्व की आला बैडमिन्टन खिलाड़ी क्यों हैं।
सिंधु के सामने जापान की अकाने यामागुची ने चपलता और चतुरता के साथ शुरुआत की। थोड़ी देर तक दोनों में मुकाबला बराबरी पर भी चलता रहा, लेकिन इसके बाद सिंधु ने गियर बदला और यामागुजी को पीछे छोड़ते हुए पहला गेम 21-13 से जीत लिया। पहला सेट एकतरफा अंदाज में जीतने के बाद दूसरे सेट में सिंधु को काफी पसीना बहाना पड़ा। एक समय 14-8 की लीड के बाद सिंधु पिछड़ने लगीं और स्कोर को 17-16 तक पहुंच गया। इसके बाद सिंधु ने फिर कमाल दिखाया। लगातार चार पॉइंट्स लेते हुए मैच अपने नाम 22-20 से कर लिया। यामागुची को 21-13, 22-20 से हराते हुए भारतीय शटलर सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। पीवी सिंधु अब अपने दूसरे ओलिंपिक मेडल से महज एक जीत दूर हैं।
इसे भी पढ़ें : Tokyo Olympic : निशाने पर नहीं लगा तीर, Deepika हुई Olympic से बाहर