Jharkhand: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के खिलाफ चाईबासा में आक्रोश

सर्व सनातन समाज की ओर से शहर में निकाली गई आक्रोश रैली

बांग्लादेश में हिंदुओं सहित अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में पूरे देश में आवाज उठ रही है। धरना, रैली और प्रदर्शन के जरिए देश के लोग अपनी भावनाओं को व्यक्त कर रहे हैं। भारत सरकार से बांग्लादेश में रहने वाले अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए कदम उठाए जाने की मांग की जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को पश्चिमी सिंहभूम जिला के मुख्यालय चाईबासा में हिंदूवादी संगठनों की ओर से आक्रोश रैली निकाली गई और अनुमंडल कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया। अधिवक्ता सोमा कोड़ा ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर जिस तरह से कट्टरपंथियों द्वारा अत्याचार किया जा रहा है। उनके घरों को तोड़ा जा रहा है। जेल में डाला जा रहा है। उसके लिए कदम उठाने की मांग हम सब भारत सरकार से कर रहे हैं। केंद्र सरकार बांग्लादेश में रहने वाले हिंदू, सिख, बौद्ध, आदिवासी सहित अन्य अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए कदम उठाए। चैतन्य दास पर बांग्लादेश प्रशासन और पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई पर भी विरोध जताया गया और उन्हें मुक्त करने की मांग की गई। हाथों में नारे लिखी तख्तियां लेकर सनातन समाज के लोगों ने नारेबाजी करते हुए बाबा मंदिर से निकलकर शहर के विभिन्न हिस्से का भ्रमण किया और फिर अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लगने के बाद का महायुति ने सरकार बनाने का दावा किया पेश

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *