समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर मनोरंजन

OTT Most Erotic Web Series: ये है अबतक की सबसे गन्दी वेब सीरीज, बोल्ड सीन्स ने पार कर दी सारी हदें

OTT Most Erotic Web Series

OTT Most Erotic web Series Seal 2: इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की चलती है। OTT पर मौजूद वेब सीरीज और फिल्मों को लोग घर बैठे ही देख लेते हैं ऐसे में इनका क्रेज भी काफी बढ़ा है। अब फिल्मों से ज्यादा दर्शक वेब सीरीज के कंटेंट को पसंद करने लगे हैं। नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम, हॉटस्टार, जी5, ऑल्ट बालाजी समेत कई ओटीटी हैं जो दर्शकों के बीच कंटेंट परोसते हैं। कामुक और बोल्ड सीन से भरे वेब सीरीज की वैसे तो ओटीटी पर कोई कमी नहीं है, लेकिन इनमें से कुछ सीरीज ऐसी भी है जिनमें अश्लीलता की सभी हदें पार हो गई हैं। इसमें कई बोल्ड सीन्स फिल्माए गए हैं जिसे आप बेशक परिवार के साथ तो बैठकर नहीं देख सकते हैं।

image source : social media

अब तक की सबसे बोल्ड सीरीज

ओटीटी पर ‘SEAL 2’ अब तक की सबसे बोल्ड सीरीज है। ओटीटी पर बोल्ड और हॉट वेबसीरीज ‘SEAL 2’ में हॉट सीन्स की भरमार है। ‘SEAL 2’ वेब सीरीज रोमांस के टच के साथ-साथ बोल्डनेस का एक अलग तड़का भी लगाती है। वेब सीरीज में ऐसे कई सीन हैं जिसने शर्म और हया की सारी सीमाओं को तोड़ दिया है। ‘सील 2’ इस वेब सीरीज की एक्ट्रेस आयशा कपूर ने कैमरे के सामने बोल्ड सीन दिए हैं, वह परिवार के साथ बिलकुल ही नहीं देखा जा सकता। इस सीरीज को हमेशा अकेले में ही देखें।

seal 2 webseries
seal 2 webseries

आयशा कपूर का बोल्ड अंदाज 

इस वेबसीरीज (Seal 2) में ऐसे बोल्ड बेडरूम सीन्स की भरमार है। यह वेबसीरीज सील का दूसरा सीजन है जो पहले से कहीं ज्यादा हॉट सीन्स से भरा है। ‘सील 2’ वेब सीरीज में आयशा कपूर और करण लीड रोल में हैं। इन दोनों ने जबरदस्त बोल्ड सीन्स दिए हैं। आयशा कपूर ने अपने हॉट अंदाज से कविता भाभी यानि अदाकारा कविता राधेश्याम को भी टक्कर दे डाली है।

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस , झारखंड- बिहार 

 ये भी पढ़ें : *बॉलीवुड फिल्म में रॉ एजेंट बनेगी सीमा हैदर, डायरेक्टर ने लिया ऑडिशन*