Ormanjhi Zoo Cubs Died: ओरमांझी जू में बाघिन के नीचे दबने से 4 शावकों की मौत, नवजात शावकों पर सो गई थी बाघिन

Ormanjhi Zoo Cubs Died

Ormanjhi Zoo Cubs Died: झारखंड की राजधानी के ओरमांझी स्थित भगवान बिरसा मुंडा जैविक उद्यान में बाघिन के चार शावकों की मौत हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार  गौरी नामक बाघिन का 10 मई की रात पहला प्रसव हुआ था. उसने चार शावकों को जन्म दिया था. इसी बीच बाघिन के करवट बदलने की वजह से सभी शावक दब गए और मौत हो गई. बता दें कि शावकों के जन्म के बाद सीसीटीवी के जरिए पूरी मॉनिटरिंग की जा रही थी. इसके बावजूद नवजात शावकों को नहीं बचाया जा सका. बाद में चारों शावकों का पोस्टमार्टम करा कर शवदाहगृह में जला दिया गया. जानकारी के मुताबिक शक होने पर केज के अंदर जाकर बाघिन को बच्चों से अलग किया गया, तब तक तीन शावकों की मौत हो चुकी थी.

ये भी पढ़ें: देश का विकास भाजपा ही करेगी, इंडी गठबंधन पर करारा प्रहार

Ormanjhi Zoo Cubs Died