चतरा जिले के उद्योगनगरी टंडवा थाना क्षेत्र स्थित कोयलांचल क्षेत्र में इन दिनों अपराधियों की दबिश बढ़ गई है। अपराधी लगातार एक से बढ़कर एक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। मंगलवार की मध्य रात्रि अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने टंडवा-पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के बचरा रेलवे साइडिंग के समीप कोयले की ढुलाई में लगे एक कोल वाहन में आगजनी की घटना को अंजाम देकर दहशत कायम किया है। अपराधियों ने कोल वाहन को रोककर सबसे पहले चालक को डराया-धमकाया और फिर वाहन में पेट्रोल छिड़ककर आगजनी की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद पूरे कोयलांचल क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वहीं घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पिपरवार थाना पुलिस की टीम ने घटना का जायजा लेते हुए आगजनी की घटना में शामिल अपराधियों के धड़-पकड़ में जुट गई है। उक्त वाहन केरेडारी के चट्टीबारियातु कोल परियोजना में कार्यरत पीएनएम कंपनी का है, जो परियोजना से कोयला लेकर बचरा रेलवे साइडिंग जा रहा था। अपराधियों ने एक ही दिन दो अलग-अलग घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने पहली घटना मंगलवार शाम चार बजे के करीब टंडवा -केरेडारी के सीमांत पर स्थित चुंदरू धाम मंदिर के समीप स्थित पीएनएम कंपनी के कार्यालय में घुसकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था, जिसके चार-पांच घंटे बाद ही बचरा रेलवे साइडिंग के समीप कोल वाहन में आगजनी की घटना को अंजाम दिया। अपराधियों के द्वारा एक ही कंपनी के उपर टारगेट कर गोलीबारी और आगजनी की घटना को अंजाम देने से पुलिस के लिए भी चुनौती खड़ा कर दिया है। फिलहाल पुलिस अपराधियों के पहचान और उन्हें पकड़ने के प्रयास में जुटी है।