समाचार प्लस
Breaking अपराध झारखंड झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राँची

Ranchi Online Cheating Case: ऑनलाइन मंगाया मोबाइल फोन, निकले दीवाली के दीये

image source : social media

Ranchi Online Cheating Case: आज के समय में ज्यादातर लोग ऑनलाइन शॉपिंग पर निर्भर नजर आते हैं. ऑनलाइन शॉपिंग के लिए ऑफलाइन शॉपिंग की तरह कही जाना नहीं पड़ता और घर बैठे ही आपका सामान आप तक पहुंच जाता है. यहां आप सामान की फोटो या वीडियो देखते हैं और फिर पेमेंट करके सामान मंगवा लेते हैं. इससे ग्राहकों को सुविधा मिली है, लेकिन अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आप सतर्क हो जाएं क्योंकि यहां जालसाज आपको चपत लगाने के लिए हमेशा तैयार बैठे होते हैं, एक ऐसा ही मामला राजधानी रांची (Ranchi) से सामने आया है.

डिब्बे के खुला तो हैरान रह गया

राजधानी (Ranchi)  के डोरंडा थाना (Ranchi) इलाके के युवक को साइबर अपराधियों ने अपना निशाना बनाया है.  एक युवक ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान साइबर अपराधियों के बिछाए जाल में फंस गया. युवक ने बताया कि उसने एक शॉपिंग एप में डिस्काउंट देखकर उससे एक मोबाइल फोन ऑर्डर किया. जब वह सामान उसे मिला तो उसने उस बॉक्स को डिलीवरी देने आए युवक के सामने ही खोला. मोबाइल ऑर्डर करने वाले युवक ने जैसे ही उस बॉक्स को खोला वह डिब्बे के अंदर देखकर हैरान रह गया. क्योंकि उसने जो आर्डर  किया था वह डिब्बे में नहीं था. डब्बे में कुछ कागज के साथ दीवाली के तीन-चार मिट्टी दिये निकले. इसपर युवक ने डिलीवरी करने आये युवक से कहा कि उसने फोन मंगाए थे ना कि दीवाली के दीये.

रांची पुलिस ने लोगों से की अपील

इधर इस मामले की जानकारी के बाद राजधानी रांची (Ranchi) पुलिस ने लोगों को सतर्क और सावधान रहने की सलाह दी. रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने कहा कि साइबर अपराधी फर्जी ऑनलाइन साइट से लोगो को धड़ल्ले से अपने ठगी का शिकार बना रहे है. इसलिए अगर आप किसी एप से ऑनलाइन शॉपिंग करते है तो वेरिफाइड एकाउंट से ही खरीदारी करें.

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार

ये भी पढ़ें: Ranchi News: रांची के एलएन मिश्रा कॉलोनी में युवक पर फायरिंग, सिर और आंख में लगी गोली