समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राजनीति

Opposition Unity: नीतीश, तेजस्वी, ममता, अखिलेश का ख्वाब 80 + 40 + 42 = भाजपा 0

Opposition Unity: The dream of Nitish, Tejashwi, Mamta, Akhilesh 80+40+42=BJP 0

Nitish Tejashwi Mamata Banerjee: आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व विपक्षी दलों को एक करने की कड़ी में आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिले। इसके बाद नीतीश की मुलाकात सपा प्रमुख अखिलेश यादव से भी होने वाली है। इन तीनों नेताओं के साथ अखिलेश यादव का यही ख्याब है कि एक साथ मिलकर यूपी (80), पश्चिम बंगाल (42) और बिहार (40) की कुल 162 सीटों पर कब्जा कर लिया जाये तो बड़ा राजनीतिक खेला हो सकता है। बता दें, अखिलेश यादव पहले ही दावा कर चुके हैं कि उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर इस बार उनकी सपा कब्जा करेगी। अखिलेश यादव के अलावा नीतीश कुमार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से भी मुलाकात करने वाले हैं। इन सभी के योजना और सपने बड़े हैं, लेकिन इनको धरातल पर उतारना कहां तक सम्भव है, यह तो वक्त बतायेगा, क्योंकि विपक्षी दलों को एक करने की यह एक शुरुआत भर मानी जा सकती है, जबकि विपक्षी एकता का मतलब तराजू में मेंढक तोलने के बराबर है।

ममता से नीतीश-तेजस्वी की मुलाकात हुई क्या बात हुई?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कोलकाता में मुख्यमंत्री से उनके कार्यालय में मिले जहां आगामी लोकसभा चुनाव से सम्बंधित कई मुद्दों पर वार्ता हुई।  इसके बाद तीनों नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया कि सभी एक जुट हो जायें तो उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटों, बिहार की  40 सीटों और बंगाल की 42 सीटों यानी इन तीनों राज्यों की कुल 162 सीटों पर कब्जा कर भाजपा को शून्य पर हाथ मलने को विवश कर सकते हैं। ममता बनर्जी ने ऐसा कहा भी कि वह भाजपा को शून्य पर देखना चाहती हैं।

नीतीश कुमार ने विपक्षी पार्टियों के नेताओं पर ईडी-सीबीआई की कार्रवाइयों पर भी निशाना साधा। उनका मानना है कि ऐसी सूरत में इस संकट से निपटने के लिए सभी को एक छत के तले आना होगा। सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि सबसे पहले हमें यह संदेश देना होगा कि हम एक हैं। मैंने पहले भी कहा है कि मुझे कोई आपत्ति नहीं है। मैं चाहती हूं कि बीजेपी जीरो हो जाए।

नीतीश कुमार ने इस मुलाकात के बाद भी कहा कि सभी दलों को एक साथ आने और आगामी संसद चुनाव से पहले की सभी तैयारियों में जुटे हैं। आगे जो भी होगा, देशहित में किया जाएगा। जो लोग अभी शासन कर रहे हैं, उनके पास करने के लिए कुछ नहीं है। ये सिर्फ अपना प्रचार कर रहे हैं।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें:Happy Birthday: 50 साल के हुए सचिन तो सिडनी क्रिकेट ग्राउंड ने दिया शानदार तोहफा

Nitish Tejashwi Mamata Banerjee

Related posts

पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के पति देवीसिंह शेखावत का हार्ट अटैक से निधन

Pramod Kumar

Bokaro: नहीं मिली एंबुलेंस, तो 10 साल के मासूम ने बीमार दादी को ठेले में लाद पहुंचाया अस्पताल

Manoj Singh

Maharashtra: फ्लोर टेस्ट में एकनाथ शिंदे पास, कानूनी लड़ाई के मूड में उद्धव ठाकरे

Pramod Kumar