समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राजनीति

Opposition unity meeting in Bengaluru: बेंगलुरु में विपक्षी एकता बैठक में शामिल होंगे 24 दल, इन नए दलों की भी रहेगी मौजूदगी

image source : social media

Opposition unity meeting in Bengaluru :केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों की एकता की दूसरी बैठक (Opposition unity meeting in Bengaluru) अब कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में होने जा रही है. पहली बैठक बिहार के पटना में हुई थी. बेंगलुरु में 17-18 जुलाई को कांग्रेस की ओर से बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में कम से कम 24 राजनीतिक दलों के शीर्ष नेता के शामिल होने की उम्मीद है.जानकारी के अनुसार विपक्षी एकता में आठ नई पार्टियों शामिल हुईं हैं.

गौरतलब है कि पिछले महीने बिहार के पटना में विपक्ष की बड़ी बैठक के बाद, कर्नाटक के बेंगलुरु में होने जा रही दूसरी बैठक(Opposition unity meeting in Bengaluru) में 24 राजनीतिक दलों के शीर्ष नेता शामिल होंगे. इस बैठक में एमडीएमके, केडीएमके, वीसीके, आरएसपी, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक, आईयूएमएल, केरल कांग्रेस (जोसेफ), केरल कांग्रेस (मणि) भी शामिल होने जा रहे हैं. इससे पहले ये दल विपक्षी एकता से नहीं जुड़े थे.कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी भी विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगी.राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने भी गुरुवार को कहा था कि वह विपक्षी दलों की बैठक के लिए बेंगलुरु जाएंगे.

गौरतलब है कि केडीएमके और एमडीएमके पहले 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के सहयोगी थे. इस बीच, कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी शीर्ष विपक्षी नेताओं को अगली एकता बैठक (Opposition unity meeting in Bengaluru) में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने दल के नेताओं को लिखे पत्र में पटना में आयोजित की गई बैठक के बारे में याद दिलाया. इसमें उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव साथ लड़ने पर सहमति बनी थी. उन्होंने कहा कि विपक्षी नेता एक बार जुलाई में मिलने पर सहमत हुए हैं. और इस तरह विपक्षी एकता को एकजुट होकर चर्चा करते रहना चाहिए.

 

न्यूज़ डेस्क/ समाचार- प्लस, झारखंड- बिहार 

ये भी पढ़ें : अब Tata बनायेगा iPhone, अगस्त में करने जा रहा Wistron Corp का अधिग्रहण!